ETV Bharat / state

मुंबई से संगमनगरी पहुंचे पांच लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि - प्रवासी मजदूरों में कोरोना संक्रमण

संगमनगरी प्रयागराज में गुरुवार को पांच नए लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. पीड़ित मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री से पता चला है कि हाल ही में यह सभी मुंबई से अपने घर प्रयागराज पहुंचे थे.

coronavirus in prayagraj
प्रयागराज में गुरुवार को मिले पांच कोरोना संक्रमित.
author img

By

Published : May 22, 2020, 2:11 PM IST

प्रयागराज: जिले में कोरोना का कहर जारी है. लगातार गैर प्रांतों से आ रहे प्रवासी मजदूरों और अन्य लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण पाए जा रहे हैं. गुरुवार की देर रात जिले में पांच नए लोगों की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव मिली है. इस प्रकार से पांच नए केस मिलने से जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है.

मुंबई से लौटे थे मरीज
नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने बताया कि गुरुवार रात चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली और एक मरीज की रिपोर्ट शाम को ही प्राप्त हो गई थी. सभी को इलाज के लिए लेवल-1 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. ये पांचों लॉकडाउन के बीच दो दिन पहले मुंबई से घर आए थे. लगातार कोरोना मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है. इसके साथ जहां से संक्रमित मरीज पाए गए हैं, उस इलाके को हॉटस्पॉट में तब्दील कर सैनिटाइज किया जा रहा है.

17 मरीज हुए स्वास्थ्य
नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने बताया कि जिले में अभी तक कुल 60 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से 17 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. हालांकि अभी तक तीन मौतें भी हुई हैं. अब जनपद में कोविड-19 एक्टिव केस की कुल संख्या 40 है.

प्रयागराज: जिले में कोरोना का कहर जारी है. लगातार गैर प्रांतों से आ रहे प्रवासी मजदूरों और अन्य लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण पाए जा रहे हैं. गुरुवार की देर रात जिले में पांच नए लोगों की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव मिली है. इस प्रकार से पांच नए केस मिलने से जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है.

मुंबई से लौटे थे मरीज
नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने बताया कि गुरुवार रात चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली और एक मरीज की रिपोर्ट शाम को ही प्राप्त हो गई थी. सभी को इलाज के लिए लेवल-1 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. ये पांचों लॉकडाउन के बीच दो दिन पहले मुंबई से घर आए थे. लगातार कोरोना मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है. इसके साथ जहां से संक्रमित मरीज पाए गए हैं, उस इलाके को हॉटस्पॉट में तब्दील कर सैनिटाइज किया जा रहा है.

17 मरीज हुए स्वास्थ्य
नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने बताया कि जिले में अभी तक कुल 60 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से 17 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. हालांकि अभी तक तीन मौतें भी हुई हैं. अब जनपद में कोविड-19 एक्टिव केस की कुल संख्या 40 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.