प्रयागराज: त्रिवेणी संगम पर लगने वाले माघ मेले के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर सुबह से लेकर शाम तक साढ़े पांच लाख लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. माघ मेला प्रशासन के द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया है कि महाशिवरात्रि स्नान पर्व पर मेला क्षेत्र में आए श्रद्धालुओं को असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़ा.
श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे प्रशासन ने अनुमान लगाया था कि महाशिवरात्रि पर 15 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. इसके लिए माघ मेला क्षेत्र में आठ मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई थी और 10 स्नान घाट पर विशेष प्रबंध किए गए थे. स्वच्छता के मद्देनजर मेला क्षेत्र में स्वच्छताग्रहियों की टीम जगह-जगह पर लगाई गई थी, जिससे गंदगी के चलते प्रदूषण फैलने पाए.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: चार रेलवे स्टेशनों का बदला नाम, सरकार ने जारी की अधिसूचना