प्रयागराज: जिले में बीती देर रात भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष को कई नकाबपोश बदमाशों ने घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मरणासन्न कर दिया. बीजेपी नेता को बदमाशों ने उस वक्त गोली मारी जब वो रात के समय अपने घर के बाहर शौच के लिए गया हुआ था.
बताया जा रहा है फाफामऊ थाना क्षेत्र के लेहरा गांव के रहने वाले अजय शर्मा को पहले से घात लगाए बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके मौत के घाट उतारने का प्रयास किया. बेखौफ बदमाशों ने अजय शर्मा को टारगेट कर कई राउंड फायरिंग की. जिसमें गोली हाथ पैर और पेट मे गोली लगने से अजय शर्मा बुरी तरह से घायल हो गए हैं. आधी रात के वक्त हुई फायरिंग की आवाज सुनकर अजय के घरवाले और इलाके के लोग मौके की तरफ दौड़े. इसके बाद नकाबपोश बदमाश फरार हो गए.
घायल भाजपा नेता करते हैं प्रॉपर्टी डीलिंग का काम
फाफामऊ के लेहरा गांव के रहने वाले अजय शर्मा भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष होने के साथ ही प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करते हैं. बताया जा रहा है कि श्रंगवेरपुर इलाके में उनका प्लाटिंग का कार्य भी चल रहा है. इसके साथ ही भी बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी डीलिंग के कार्य को लेकर ही उनका दूसरे समुदाय के कुछ लोगों से विवाद हुआ है.
शुरुआती जांच के दौरान पुलिस प्रॉपर्टी विवाद के चलते ही घटना को अंजाम दिए जाने का शक जता रही हैं. पुलिस को अभी यही आशंका है कि जमीनी विवाद के कारण ही वारदात को अंजाम दिया गया है.
घायल के परिवार वालों ने नहीं जताया है कोई शक
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की. इसके साथ ही पुलिस ने घायल भाजपा नेता के पिता व परिवार के दूसरे लोगों से भी बातचीत की. परिवार वालों की तरफ से अभी घटना में किसी पर भी शंका नहीं जताई है. जिस वजह से पुलिस घटना की वजह पता करने में भी जुटी है. पुलिस अफसरों का कहना है कि घटना की वजह पता चलने के बाद आरोपियों तक पहुंचना पुलिस के लिए आसान हो जाएगा.
शूटरों का पता लगाने में जुटी पुलिस की कई टीमें
फिल्मी अंदाज में ताबड़तोड़ फायरिंग कर भाजपा नेता को बुरी तरह से जख्मी करने वाले नकाबपोश शूटर कौन हैं, पुलिस की कई टीमें इसका पता लगाने में जुटी हुई है. पुलिस की गंगापार और शहर की क्राइम ब्रान्च के साथ ही आसपास के थानों की फोर्स को भी शूटरों का पता लगाने में लगा दिया गया है.
घटना स्थल की जांच करने पहुंची पुलिस टीम को मौके से पिस्टल से निकले खोखे बरामद हुए हैं. उसी आधार पर पुलिस प्रयागराज के साथ ही आसपास के जिलों में इस तरह से वारदात को अंजाम देने वाले भाड़े के शूटरों की कुंडली भी खंगलाने में जुट गई है. प्रयागराज के डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी का दावा है कि जल्द ही घटना की सही वजह का पता लगाने के साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डीआईजी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने मामले की शुरुआती पड़ताल के बाद घटना के पीछे भूमि विवाद की वजह होने की आशंका जतायी है. उनका कहना है कि अभी तक कि जांच में किसी भी तरह की वजह स्पष्ट रूप से घायल और उनके परिवार वालों ने नहीं बताया है. यही नहीं परिजनों ने घटना के कई घंटे बीतने के बावजूद अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है. जिसकी वजह से पुलिस अभी तक पूरे मामले की जांच पूछताछ के आधार पर ही कर रही है. पुलिस को अभी तक कि पूछताछ में ये पता चला है कि तीन नकाबपोश हमलावरों ने भाजपा नेता पर गोलियां बरसायी हैं. मौके पर कई राउंड फायरिंग की बात सामने आ रही है
लखीमपुर खीरी हिंसा: आरोपी आशीष-अंकित के गन से चली थी गोलियां, FSL रिपोर्ट में खुलासा
पुलिस के मुताबिक घायल की हालत स्थिर
वहीं घटना के मौके की जांच पड़ताल करने के साथ ही घायल भाजपा नेता से मिलने वाले सीओ सोरांव सुधीर कुमार का कहना है कि घायल की हालत फिलहाल स्थिर है. पुलिस घायल और उसके परिवार वालों से जानकारी जुटा कर वारदात को अंजाम देने वालों का पता लगाने में जुटी हुई है. जल्द ही पुलिस घटना में शामिल और घटना के पीछे जिनका भी हाथ होगा सभी का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लेगी. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की कई बिंदुओं से जांच पड़ताल कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप