प्रयागराज : नैनी के मामा-भांजा तालाब चौकी के अंतर्गत धनवा गांव स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार को आग लग गई. इस दौरान 4 मजदूर झुलस गए. इनमें तीन नाबालिग राजा, विशाल, अनुराग और एक वयस्क सुधीर शामिल हैं.
चारों को इलाज के लिए शहर के स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में ले जाया गया. हालांकि सुधीर कुमार की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. उधर, सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
यह भी पढ़ें : चैत्र नवरात्रि 2021: कोरोना गाइडलाइन के साथ मंदिरों में पहुंच रहे भक्त
शुक्रवार सुबह लगभग 8:30 बजे लगी आग
पुलिस के अनुसार यह फैक्ट्री प्रयागराज के मीरापुर अतरसुइया के रहने वाले लक्ष्मण दास की है. शुक्रवार सुबह लगभग 8:30 बजे के आसपास इसमें आग लग गई. आग लगने का कारण बीड़ी या सिगरेट का इस्तेमाल करना बताया जा रहा है.
पटाखा फैक्ट्री के पास लगभग 500 किलोग्राम का लाइसेंस
लगभग 500 किलोग्राम के लाइसेंस वाली इस पटाखा फैक्ट्री में फुलझड़ी व अनार बनाने का काम किया जा रहा था. इस घटना में तीन नाबालिक राजा, विशाल, अनुराग और एक वयस्क सुधीर (50) बुरी तरह जल गए. मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें : कोरोना का कहर: एक दिन में 12 मरीजों की मौत, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल भी हुए संक्रमित
आग लगने के कारणों की हो रही जांच
पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. फैक्ट्री में नाबालिगों से काम क्यों कराया जा रहा था, इसकी भी गहनता से जांच की जाएगी. दोषी पर उचित कार्रवाई की जाएगी. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.