ETV Bharat / state

सपा के राष्ट्रीय सचिव सहित 90 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा, महामारी फैलाने का आरोप

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सपा के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार सहित 90 लोगों पर महामारी फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि सपा द्वारा 27 सितंबर को शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग बिना मास्क लगाए उपस्थित थे.

सपा के राष्ट्रीय सचिव सहित 90 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा
सपा के राष्ट्रीय सचिव सहित 90 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 5:20 AM IST

प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार सहित कई नेताओं द्वारा 27 सितंबर को शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ जनसभाओं का आयोजन किया गया. इस नुक्कड़ सभा में काफी भीड़ एकत्रित हुई. इस पर शंकरगढ़ पुलिस ने अखिलेश कटिहार के अलावा सपा के क्षेत्रीय नेताओं के साथ-साथ 90 अज्ञात लोगों पर महामारी फैलाने को लेकर मुकदमा पंजीकृत किया है.

शंकरगढ़ कस्बे में हर दिन कोरोनावायरस मरीज पाए जा रहे हैं. उसके बाद भी सपा नेताओं के द्वारा शंकरगढ़ क्षेत्र में नुक्कड़ जनसभाएं की गई, जिसको देखते हुए शंकरगढ़ पुलिस ने सपा के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटिहार के अलावा सपा के क्षेत्रीय नेताओं के साथ-साथ 90 अज्ञात लोगों पर महामारी फैलाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें धारा 188/269/270 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

बता दें कि सपा के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटिहार के द्वारा शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर जनसभाओं को एकत्रित करते हुए चौपाल लगाई गई थी, जिसमें सपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोग भी बिना मास्क लगाए उपस्थित रहे. इससे महामारी फैलने का सबसे ज्यादा खतरा बताया जा रहा है.

इस कारण चौपालों में शामिल सपा के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार, सपा जिलाध्यक्ष प्रयागराज योगेश चन्द्र यादव, दूध नाथ पटेल, पूर्व विधायक रामसेवक पटेल, दान बहादुर मधुर, महावीर यादव, अनीस सिंह पटेल, बृजेश यादव, राजेश यादव, द्वारिका प्रसाद पटेल, भागीरथी बिंद, कामद प्रताप सिंह, गुलाब कली आदिवासी, कमला यादव, सचिन वैश्य, बबलू बनिया, बलेन्द्र पटेल, विजय बागी, वजीर खान समेत 90 अज्ञात लोगों पर मुकदमा लिखा गया है.

प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार सहित कई नेताओं द्वारा 27 सितंबर को शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ जनसभाओं का आयोजन किया गया. इस नुक्कड़ सभा में काफी भीड़ एकत्रित हुई. इस पर शंकरगढ़ पुलिस ने अखिलेश कटिहार के अलावा सपा के क्षेत्रीय नेताओं के साथ-साथ 90 अज्ञात लोगों पर महामारी फैलाने को लेकर मुकदमा पंजीकृत किया है.

शंकरगढ़ कस्बे में हर दिन कोरोनावायरस मरीज पाए जा रहे हैं. उसके बाद भी सपा नेताओं के द्वारा शंकरगढ़ क्षेत्र में नुक्कड़ जनसभाएं की गई, जिसको देखते हुए शंकरगढ़ पुलिस ने सपा के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटिहार के अलावा सपा के क्षेत्रीय नेताओं के साथ-साथ 90 अज्ञात लोगों पर महामारी फैलाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें धारा 188/269/270 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

बता दें कि सपा के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटिहार के द्वारा शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर जनसभाओं को एकत्रित करते हुए चौपाल लगाई गई थी, जिसमें सपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोग भी बिना मास्क लगाए उपस्थित रहे. इससे महामारी फैलने का सबसे ज्यादा खतरा बताया जा रहा है.

इस कारण चौपालों में शामिल सपा के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार, सपा जिलाध्यक्ष प्रयागराज योगेश चन्द्र यादव, दूध नाथ पटेल, पूर्व विधायक रामसेवक पटेल, दान बहादुर मधुर, महावीर यादव, अनीस सिंह पटेल, बृजेश यादव, राजेश यादव, द्वारिका प्रसाद पटेल, भागीरथी बिंद, कामद प्रताप सिंह, गुलाब कली आदिवासी, कमला यादव, सचिन वैश्य, बबलू बनिया, बलेन्द्र पटेल, विजय बागी, वजीर खान समेत 90 अज्ञात लोगों पर मुकदमा लिखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.