ETV Bharat / state

विजयादशमी 2019: कहीं 9 सिर वाला तो कहीं भगवाधारी रावण बना चर्चा का विषय - dussehra 2019

दशहरा का त्‍योहार प्रदेश भर में पूरे हर्षोल्‍लास के साथ मनाया जा रहा है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्से में रावण के अलग-अलग स्वरूपों को दिखाया गया. कहीं नौ सिर वाले रावण देखने को मिला तो कहीं भगवाधारी रावण भी चर्चा का विषय बना रहा.

प्रदेश में मनाया जा रहा दशहरे का त्योहार.
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 11:19 PM IST

प्रयागराज/ संभल : समूचे भारत में मंगलवार को विजयादशमी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. वहीं प्रदेश के कोने-कोने में भी दशहरे की धूम देखी जा सकती है. नवरात्रि के नौ दिनों बाद 10वें दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रावण दहन और मेलों का आयोजन किया गया है.

प्रदेश में मनाया जा रहा दशहरे का त्योहार.

दशहरे का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक का पर्व है. ऐसी मान्यता है कि आज ही के दिन भगवान श्रीराम ने लंकापति रावण का वध किया था, अर्थात बुराई रूपी रावण का भगवान ने अंत किया था. लिहाजा भगवान के विजय की खुशी में इस दिन रावण के पुतले के साथ कुंभकरण और मेघनाद के भी पुतले जलाए जाते हैं.

संगमनगरी में नौ सिर का रावण बना चर्चा का विषय
यूपी के संगमनगरी में भी विजयादशमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. माना जाता है कि प्रयागराज रावण का ननिहाल है. यहां पर अनोखा नौ सिर वाला रावण बनाया गया, जो चर्चा का विषय बना रहा. लोगों की मानें तो इतनी पुरानी रामलीला ने इतनी बड़ी गलती कर दी है. इस 15 फीट के रावण को पिछले साल की अपेक्षा छोटा बनाया गया था. विवादों के घेरे में चल रही पजामा रामलीला कमेटी ने रावण रूप के सिर का भी ध्यान नहीं रखा.

भगवाधारी रावण पर राम भक्तों का विरोध
हर जगह की भांति संभल जिले में भी दशहरे के पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिले के चंदौसी रामलीला मैदान में खड़ा भगवाधारी रावण जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई भगवाधारी रावण की फोटो और वीडियो पर रामलीला कमेटी को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

भगवान राम के अनुयायियों और धर्म प्रेमी जनता ने जब भगवाधारी रावण पर आपत्ति जताते हुए रामलीला कमेटी के इस कृत्य पर आक्रोश जताया तो आनन-फानन में भगवाधारी रावण के वस्त्रों को बदल कर काले वस्त्र पहनाये गए. तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ.

प्रयागराज/ संभल : समूचे भारत में मंगलवार को विजयादशमी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. वहीं प्रदेश के कोने-कोने में भी दशहरे की धूम देखी जा सकती है. नवरात्रि के नौ दिनों बाद 10वें दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रावण दहन और मेलों का आयोजन किया गया है.

प्रदेश में मनाया जा रहा दशहरे का त्योहार.

दशहरे का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक का पर्व है. ऐसी मान्यता है कि आज ही के दिन भगवान श्रीराम ने लंकापति रावण का वध किया था, अर्थात बुराई रूपी रावण का भगवान ने अंत किया था. लिहाजा भगवान के विजय की खुशी में इस दिन रावण के पुतले के साथ कुंभकरण और मेघनाद के भी पुतले जलाए जाते हैं.

संगमनगरी में नौ सिर का रावण बना चर्चा का विषय
यूपी के संगमनगरी में भी विजयादशमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. माना जाता है कि प्रयागराज रावण का ननिहाल है. यहां पर अनोखा नौ सिर वाला रावण बनाया गया, जो चर्चा का विषय बना रहा. लोगों की मानें तो इतनी पुरानी रामलीला ने इतनी बड़ी गलती कर दी है. इस 15 फीट के रावण को पिछले साल की अपेक्षा छोटा बनाया गया था. विवादों के घेरे में चल रही पजामा रामलीला कमेटी ने रावण रूप के सिर का भी ध्यान नहीं रखा.

भगवाधारी रावण पर राम भक्तों का विरोध
हर जगह की भांति संभल जिले में भी दशहरे के पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिले के चंदौसी रामलीला मैदान में खड़ा भगवाधारी रावण जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई भगवाधारी रावण की फोटो और वीडियो पर रामलीला कमेटी को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

भगवान राम के अनुयायियों और धर्म प्रेमी जनता ने जब भगवाधारी रावण पर आपत्ति जताते हुए रामलीला कमेटी के इस कृत्य पर आक्रोश जताया तो आनन-फानन में भगवाधारी रावण के वस्त्रों को बदल कर काले वस्त्र पहनाये गए. तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ.

Intro:रावण के ननिहाल में बना 9 सिर वाला रावण
ritesh singh
7007861412

रावण के ननिहाल प्रयागराज महंत राम हाथीराम पजावा रामलीला कमेटी द्वारा 9 सिर वाला रावण बनाया गया ! वहां उपस्थित दर्शकों को चर्चा का विषय बना रहा !लोगो की माने तो इतनी पुरानी रामलीला ने इतनी बड़ी गलती कर दी है।15 फीट के रावण को पिछले साल की अपेक्षा छोटा बनाया गया था विवादों के घेरे में चल रही पजामा रामलीला कमेटी ने इस बार इतनी ऐतिहासिक रामलीला का मंचन तो किया नहीं साथ ही रावण रूप के सिर का भी ध्यान नहीं रखा!


Body:एक और प्रदेश में रामलीला मंचन के बाद श्री राम द्वारा रावण का वध करके रावण के पुतले को आग के हवाले कर दिया जाएगा वहीं दूसरी ओर रावण के ननिहाल कहे जाने वाले प्रयागराज में ऐतिहासिक रामलीला कमेटी पजावा रामलीला कमेटी द्वारा 9 सिर का रावण बनाया गया है जिससे वहां उपस्थित दर्शकों में चर्चा का विषय बना हुआ है! लोग इस 9 सिर वाले रावण के साथ सेल्फी लेने का आनंद ले रहे हैं वही वहां उपस्थित दर्शकों कहना है इस पर जीएसटी की मार पड़ी है वही वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह त्रुटि कारीगर की है इसे ध्यान न दिया गया इस कारण से यह रावण 9 सिर वाला यहां पर लगाया गया है ! इसमें पूरी तरह कारीगर जिम्मेदार है इसमें कमेटी की कोई गलती नहीं है! लेकिन बहाने वाली बात यह होगी कि बिना कमेटी के जांच किए यह रावण का पुतला कैसे इतनी पब्लिक के बीच खड़ा हुआ यह तो चर्चा का विषय है!

बाइट ---- हरीश चंद्र
बाइट ---- आकाश
बाइट --- राजेश


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.