प्रयागराजः जिले के सराय ममरेज थानाक्षेत्र के अंतर्गत एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. बताया गया कि मामूली विवाद के चलते गुस्साए पिता ने अपने ही बेटे पर तमंचे से फायरिंग कर दी. पहली गोली बेटे के बगल से निकल गई, जबकि दूसरी गोली युवक के सीने में बांयी तरफ कंधे के पास लगी. जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग भारी संख्या में पहुंचे.
पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सराय ममरेज के हरिपुर उर्फ मिश्रपुर गांव का रहने वाला राम चंद्र तिवारी उर्फ तेजई की चौराहे पर चाय-पान की दुकान है. उसके तीन बेटे गणेश तिवारी, जय शंकर तिवारी और श्रीप्रकाश तिवारी हैं. तीनों बेटे बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं. इन दिनों मां की तबीयत खराब होने पर तीनों बेटे घर पर ही आ गए हैं. बताया जाता है कि राम चंद्र अपने छोटे बेटे श्री प्रकाश से बात कर रहा था. किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद होने लगा तो रामचंद्र ने तमंचा निकाल लिया और फायरिंग शुरू कर दी.
पिता के हाथ में तमंचा देखकर पुत्र डर गया. इसी बीच पिता रामचंद्र ने अचानक फायरिंग कर दी और पुत्र श्रीप्रकाश बैठ गया, जिससे गोली ऊपर से निकल गई. तभी दूसरी फायरिंग हुई जो कि श्रीप्रकाश के सीने में बांए कंधे की तरफ जा लगी और श्रीप्रकाश लहुलुहान होकर गिर गया. यह नजारा देखसुनकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
इकट्ठा हुई भीड़ ने तमंचे के साथ रामचंद्र को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. इंस्पेक्टर भरत सिंह ने बताया कि आरोपी के मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया.