प्रयागराज: माघ मेले में चल रहे किसान मेले में कृषि विभाग की योजनाओं का बैंक के माध्यम से किसानों को मिलने वाले लाभ के बारे में चर्चा की गई. इस अवसर पर किसान मेले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रदेश के कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने किसानों को कृषि के माध्यम से अपनी आय बढ़ाने ओर इससे आत्मनिर्भर कैसे बन सकते हैं, इसके बारे में चर्चा की.
प्रदेश के कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों का संकल्प है कि हम वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करेंगे. इसके लिए जितने भी संसाधन हैं, उनको तकनीकी माध्यम से किसानों तक पहुंचाने के लिए हमारे सभी कृषि वैज्ञानिक लगे हुए हैं. कृषि विश्वविद्यालय के माध्यम से किसानों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है. सम्पूर्ण देश की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है. जब किसान बंधुओं के तकनीकी प्रशिक्षण के लिए सभी जिलों के विकास खण्डों में किसान मेले या किसान पाठशाला का आयोजन किया जाता है तो सभी महिला किसानों एवं पुरुष किसानों को उसमें जाना चाहिए. वहां बताई गई बातों को विद्यार्थी की तरह ग्रहण करना चाहिए. तभी केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के संकल्प को पूरा किया जा सकता है.
केंद्र सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिये पूरे भारत वर्ष में 10 हजार एफपीओ (किसान निर्माता संगठन) खोलने का निर्णय लिया है. प्रदेश सरकार ने भी इसे आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है. इससे किसानों की आय दोगुनी करने का प्रयास किया जाएगा. पूरे प्रदेश में पूर्व से ही पांच एफपीओ संस्थाएं हैं. नाबार्ड संस्था से 190 एफपीओ चल रहे हैं. कृषि विभाग संघ के 20 एफपीओ, जैव ऊर्जा बोर्ड के 200, भूमि सुधार निगम के 105, यूपी डास्क डायवर्सी सपोर्ट प्रोजेक्ट के 11 और अन्य के 54 हैं. कुल 576 एफपीओ संचालित हैं. प्रयागराज में 32 एफपीओ सम्मिलित हैं, जो अपना काम कर रहे हैं.