ETV Bharat / state

प्रयागराज: आबकारी विभाग ने पकड़ी 75 पेटी अवैध शराब - excise department has arrested illegal liquor in Prayagraj

जिले के चाकघाट-नारीबारी मार्ग पर शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान आबकारी विभाग और पुलिस की टीम को बड़ी सफलता मिली. इस दौरान 648 लीटर अवैध शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

पकड़े गए आरोपी.
author img

By

Published : Jun 9, 2019, 11:40 AM IST

प्रयागराज: शनिवार को आबकारी आयुक्त के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत चाकघाट-नारीबारी मार्ग पर वाहन चेकिंग की जा रही थी. उसी समय मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध शराब लेकर आ रहे हैं. इस सूचना पर मौके से दो अभियुक्तों को 75 पेटी अवैध शराब और एक चार पहिया वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया.

कौन हैं गिरफ्तार आरोपी-

  • गिरफ्तार आरोपियों में बृज बिहारी साहू और अमित कुमार साहू शामिल हैं.
  • पकड़े गए दोनों आरोपी शंकरगढ़ थाना के सुरवल चंदेल के रहने वाले हैं.
  • इन सबके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60, 63 व 72 और IPC से सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
  • टीम में करछना के आबकारी निरीक्षक रोहन कुमार, स्टाफ दिनेश मिश्रा और नारीबारी के चौकी इंचार्ज सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे.

प्रयागराज: शनिवार को आबकारी आयुक्त के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत चाकघाट-नारीबारी मार्ग पर वाहन चेकिंग की जा रही थी. उसी समय मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध शराब लेकर आ रहे हैं. इस सूचना पर मौके से दो अभियुक्तों को 75 पेटी अवैध शराब और एक चार पहिया वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया.

कौन हैं गिरफ्तार आरोपी-

  • गिरफ्तार आरोपियों में बृज बिहारी साहू और अमित कुमार साहू शामिल हैं.
  • पकड़े गए दोनों आरोपी शंकरगढ़ थाना के सुरवल चंदेल के रहने वाले हैं.
  • इन सबके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60, 63 व 72 और IPC से सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
  • टीम में करछना के आबकारी निरीक्षक रोहन कुमार, स्टाफ दिनेश मिश्रा और नारीबारी के चौकी इंचार्ज सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे.
Intro:UPC/1006/बारा/प्रयागराज/

रिपोर्ट राजेन्द्र प्रताप सिंह बारा प्रयागराज

आज दिनांक 08/06/19, आबकारी आयुक्त के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत चाक घाट - नारीबारी मार्ग पर शंकरगढ़ थाना के अंतर्गत ,जनपद प्रयागराज, में रोड चेकिंग की जा रही थी , तभी मुखबिर खास के सूचना मिली कि कुछ लोग नारी वारी मार्ग की तरफ अवैध शराब लेकर आ रहे है, चौकी प्रभारी से संपर्क कर चौकी इंचार्ज के साथ रोड पे चेकिंग कर के मौके से दो अभियुक्त को 75 पेटी बॉम्बे स्पेशल व्हिस्की मध्यप्रदेश निर्मित (3600 पौये) 648 लीटर एवम 1 अदद चार पहिया वाहन महिंद्रा बोलेरो मैक्स ट्रक प्लस Up 70 HT 3510 के साथ मौके से गिरफ़्तार किया गयाl

गिरफ्तार अभियुक्त
1 ब्रिज बिहारी साहू पुत्र कृष्ण चंद पता सुरवेल चेन्देल थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज
2 अमित कुमार साहू पुत्र ब्रिज बिहारी साहू पता सुरवेल चेन्देल थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज
इनके विरुद्ध आबकरी अधिनियम धारा -60,63 व72 IPC धारा 419,420 राजस्व हानि ,गैरप्रांतीय अवैध मदिरा से सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।।

टीम में रोहन कुमार आबकारी निरीक्षक करछना एवम हमराह स्टाफ दिनेश मिश्रा , चौकी इंचार्ज नारी वारी व हमराह स्टाफ के साथ उपस्थित रहे......Body:UPC/1006/बारा/प्रयागराज/

रिपोर्ट राजेन्द्र प्रताप सिंह बारा प्रयागराज

आज दिनांक 08/06/19, आबकारी आयुक्त के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत चाक घाट - नारीबारी मार्ग पर शंकरगढ़ थाना के अंतर्गत ,जनपद प्रयागराज, में रोड चेकिंग की जा रही थी , तभी मुखबिर खास के सूचना मिली कि कुछ लोग नारी वारी मार्ग की तरफ अवैध शराब लेकर आ रहे है, चौकी प्रभारी से संपर्क कर चौकी इंचार्ज के साथ रोड पे चेकिंग कर के मौके से दो अभियुक्त को 75 पेटी बॉम्बे स्पेशल व्हिस्की मध्यप्रदेश निर्मित (3600 पौये) 648 लीटर एवम 1 अदद चार पहिया वाहन महिंद्रा बोलेरो मैक्स ट्रक प्लस Up 70 HT 3510 के साथ मौके से गिरफ़्तार किया गयाl

गिरफ्तार अभियुक्त
1 ब्रिज बिहारी साहू पुत्र कृष्ण चंद पता सुरवेल चेन्देल थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज
2 अमित कुमार साहू पुत्र ब्रिज बिहारी साहू पता सुरवेल चेन्देल थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज
इनके विरुद्ध आबकरी अधिनियम धारा -60,63 व72 IPC धारा 419,420 राजस्व हानि ,गैरप्रांतीय अवैध मदिरा से सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।।

टीम में रोहन कुमार आबकारी निरीक्षक करछना एवम हमराह स्टाफ दिनेश मिश्रा , चौकी इंचार्ज नारी वारी व हमराह स्टाफ के साथ उपस्थित रहे......Conclusion:null
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.