प्रयागराज: जनपद के सोरांव थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बदमाशों की घेराबंदी की थी. सभी घायलों को जिले के स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उनकी घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने काउंटर अटैक करते हुए तीन बदमाशों को गोली मार दी. घायल बदमाश गुलजार पुत्र बाल बागी मऊ, आइमा बारूद उर्फ शाह आलम प्रयागराज और शाह हुसैन गुल हसन राम बाजार मांडा प्रयागराज के रहने वाले हैं. इन सभी के पैर में गोली लगी है.
तीनों हैं शातिर अपराधी-
इन सभी के ऊपर अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं. स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बदमाशों से पूछताछ की और घटना के संबंध में मौजूद पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली. इन सभी की उम्र 18 से 26 वर्ष की है जो संगीन वारदातों को अंजाम देते थे.
सोरांव थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें से शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इन पर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
- अतुल शर्मा, पुलिस अधीक्षक