ETV Bharat / state

अगर नौकरी तलाश रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है - job fair Employment fair in UP

अगर आप नौकरी तलाश रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. आखिर आप कैसे नौकरी हासिल कर सकते हैं, यह आपको इस खबर से पता चल जाएगा. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Etv bharat
रोजगार मेले को लेकर यह जानकारी दी गई.
author img

By

Published : May 27, 2022, 4:56 PM IST

प्रयागराजः शहर में 30 मई को रोजगार महाकुंभ का आयोजन होने जा रहे हैं. दावा है कि इस मेले में तीन हजार युवाओं को रोजगार मिलेंगे. क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा आयोजित किये जाने वाले इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कई दिग्गज कंपनियां बेरोजगारों को नौकरी देने आ रहीं हैं. इस मेले में हाईस्कूल से परास्नातक उत्तीर्ण तक के लिए नौकरी के कई अवसर उपलब्ध होंगे.

प्रयागराज के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से 30 मई को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इसमें कई कंपनियों के प्रतिनिधि युवाओं के इंटरव्यू लेंगे. मेले में दसवीं से लेकर स्नातक और टेक्निकल डिग्री हासिल करने वालों को अवसर मिलेगा. कंपनियां युवाओं को आठ हजार से 20 हजार प्रति माह की नौकरी ऑफर करेंगीं. कोरोना काल के चलते करीब दो साल बाद इस मेले का आयोजन होने जा रहा है.

रोजगार मेले को लेकर यह जानकारी दी गई.
प्रयागराज के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के उप निदेशक रत्नाकर अस्थाना का कहना है कि सरकार की मंशा के अनुरूप युवाओं को नौकरी देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है. तीन युवाओं को नौकरी दिलवाने का लक्ष्य रखा गया है. रोजगार कार्यालय में रजिस्टर्ड युवा इंटरव्यू दे सकते हैं. रोजगार कार्यालय में गैर पंजीकृत युवा भी दस्तावेज लेकर इंटरव्यू के लिए आ सकते हैं. इंटरव्यू के दौरान मूल प्रमाणपत्र लाने होंगे, जो भी युवा रोजगार मेले में भाग लेना चाहते हैं वे 30 मई को सीधे आईआईटी नैनी पहुंचें. क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की वेबसाइट से भी जानकारी जुटा सकते हैं.

प्रयागराजः शहर में 30 मई को रोजगार महाकुंभ का आयोजन होने जा रहे हैं. दावा है कि इस मेले में तीन हजार युवाओं को रोजगार मिलेंगे. क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा आयोजित किये जाने वाले इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कई दिग्गज कंपनियां बेरोजगारों को नौकरी देने आ रहीं हैं. इस मेले में हाईस्कूल से परास्नातक उत्तीर्ण तक के लिए नौकरी के कई अवसर उपलब्ध होंगे.

प्रयागराज के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से 30 मई को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इसमें कई कंपनियों के प्रतिनिधि युवाओं के इंटरव्यू लेंगे. मेले में दसवीं से लेकर स्नातक और टेक्निकल डिग्री हासिल करने वालों को अवसर मिलेगा. कंपनियां युवाओं को आठ हजार से 20 हजार प्रति माह की नौकरी ऑफर करेंगीं. कोरोना काल के चलते करीब दो साल बाद इस मेले का आयोजन होने जा रहा है.

रोजगार मेले को लेकर यह जानकारी दी गई.
प्रयागराज के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के उप निदेशक रत्नाकर अस्थाना का कहना है कि सरकार की मंशा के अनुरूप युवाओं को नौकरी देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है. तीन युवाओं को नौकरी दिलवाने का लक्ष्य रखा गया है. रोजगार कार्यालय में रजिस्टर्ड युवा इंटरव्यू दे सकते हैं. रोजगार कार्यालय में गैर पंजीकृत युवा भी दस्तावेज लेकर इंटरव्यू के लिए आ सकते हैं. इंटरव्यू के दौरान मूल प्रमाणपत्र लाने होंगे, जो भी युवा रोजगार मेले में भाग लेना चाहते हैं वे 30 मई को सीधे आईआईटी नैनी पहुंचें. क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की वेबसाइट से भी जानकारी जुटा सकते हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.