प्रयागराज: जनपद में पावर सब स्टेशन पर विद्युत कार्य शुरू होने की वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. प्रयागराज के पुराने शहर के आधा दर्जन से अधिक इलाकों में 10 दिनों तक दिन में 5 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.
विद्युत निगम के अधिकारियों के मुताबिक विद्युत उप केंद्र सूरजकुंड और मोहम्मद अली पार्क फीडर संप्रेषण लगाए जा रहे हैं, जिससे कि गर्मी के दिनों में बढ़ने वाले भार के दौरान विद्युत आपूर्ति में किसी कंजूमर को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
अधिशासी अभियंता रामसनेही ने बताया कि यह काम नागरिक निर्माण खंड प्रथम की ओर से कराया जाएगा. फीडर संप्रेषण का कार्य पूरा होने के बाद 30 नवंबर को इन इलाकों में आपूर्ति सामान कर दी जाएगी.
इसे भी पढे़ं- पैतृक आवास पर मनाई गई इंदिरा गांधी की 103वीं जयंती