प्रयागराज: यूपी बार कौंसिल के सदस्य अब्दुल रज्जाक खान के इंतकाल से रिक्त सदस्य के एक पद के लिए चुनाव 22 जनवरी को होगा.
कौंसिल के सदस्य सचिव व निर्वाचन अधिकारी इमरान माबूद खान के अनुसार निर्धारित नामांकन पत्र 16 जनवरी को शाम पांच बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे. उसके साथ जमानत राशि के तौर पर एक हजार रुपये का बैंक ड्रॉफ्ट भी जमा होगा. 18 जनवरी को दिन में 12 बजे नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. नामांकन पत्र की जांच के बाद एक ही प्रत्याशी होने पर उसे सदस्य निर्वाचित घोषित कर दिया जाएगा। एक से अधिक प्रत्याशी होने पर कौंसिल के सदस्य 22 जनवरी को अपराह्न डेढ़ बजे आहूत कौंसिल की सामान्य बैठक में चुनाव के लिए एकल संक्रमणीय मत प्रणाली के अनुसार गुप्त मतदान करेंगे. मतदान के बाद नियमानुसार मतगणना होगी और उसके बाद कौंसिल के निर्वाचन अधिकारी निर्वाचित प्रत्याशी की घोषणा करेंगे. निर्वाचित सदस्य का कार्यकाल वर्तमान कौंसिल की शेष अवधि तक होगा.
इससे पहले इस पद के लिए सात जनवरी के लिए मतदान की तिथि तय की गई थी लेकिन बाद में उसे टाल दिया गया. अब इस पद के लिए चुनाव 22 जनवरी को होंगे. बता दें कि यूपी बार कौंसिल के लिए 25 सदस्य चुने जाते हैं. हर पांच साल में यह चुनाव होता है. बीच में यदि किसी कारण से यदि कोई पद रिक्त होता है तो उस पद के लिए मध्यावधि चुनाव कराने का प्रावधान है. यूपी बार कौंसिल के चुनाव में इसके सदस्य ही भाग लेते हैं. मौजूदा समय में यूपी बार कौंसिल के अध्यक्ष व चेयरमैन मधूसूदन त्रिपाठी हैं. यूपी बार कौंसिल के इस कार्यकाल की पहली चेयरमैन कुमारी दरवेश की 2019 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद चेयरमैन और एक सदस्य पद के लिए चुनाव कराया गया था. इसके बाद अब फिर 22 जनवरी को एक सदस्य के पद के लिए मतदान कराया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः मिलिए, यूपी की पहली महिला रोडवेज बस ड्राइवर से, चाय बेचने से लेकर हेल्परी तक की