प्रयागराज: विधि के छात्रों द्वारा बनाई गई संस्था 'एक सोच' के बैनर तले युवाओं ने शनिवार को बेसहारा और गरीबों में कम्बल का वितरण किया. इसके साथ ही गर्म कपड़े, जूते, मोजे, मफलर और खाने पीने का सामान भी बांटा.
लगभग चार सालों से मानव सेवा के प्रति संकल्पित होकर 'एक सोच' संस्था के द्वारा निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद की जा रही है. समाजसेवी अस्करी ने बताया कि लॉकडाउन के दिनों में भी 'एक सोच' संस्था ने जरूरतमन्दों तक राशन और नकदी पहुंचाईं थी.
क्रिसमस के अवसर पर इस संस्था से जुड़े छात्रों ने गाड़ियों में कम्बल और अन्य जरूरत का सामान लेकर शहर की अलग अलग जगहों पर जरूरतमदों तक पहुंचाया. ठिठुरन भरी रात में पुलों के नीचे या सड़क के डिवाइडर पर सो रहे लोगों के बीच राहत सामाग्री बांटी.
छात्र अपने पैसों से गरीबों की करते हैं मदद
'एक सोच' संस्था से जुड़े विधि के छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि अपने जेब खर्च से बचे पैसों से लगभग 235 कम्बल, पचास ऊनी मंकी कैप, दो दर्जन जोड़ी जूते, गरम मोजे, मफलर और खाने पीने की सामाग्री के साथ गिफ्ट पैकेट बांटे.
विधि के छात्रों ने बनाई है 'एक सोच' संस्था
आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था 'एक सोच' विधि के छात्रों द्वारा बनाई गई संस्था है. संस्था में छात्रों ने अपने पैसों से जरूरतमंदों को राहत का सामान पहुंचाया है. छात्रों का कहना है कि वह गरीब, असहाय लोगों को जरूरत का सामान पहुंचाते रहेंगे.