प्रयागराजः वसीम रिजवी के खिलाफ प्रदेश के मुस्लिम समुदाय के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही उनकी गिरफ्तारी की भी मांग की जा रही है. इसी कड़ी में प्रयागराज में रविवार को वसीम रिजवी के खिलाफ शिया और सुन्नी समुदाय के लोगों ने एहतेजाजी जलसा रखा. यही नहीं वसीम रिजवी के खिलाफ एक पोस्टर भी बनाकर लगाया गया है. जिसमें उनके खिलाफ नारेबाजी लिखी गई है.
वसीम रिजवी पैगंबर इस्लाम मोहम्मद साहब के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और कुरान की आयतों को लेकर चारों तरफ से घिरते जा रहे हैं. ऐसे में मुस्लिम समुदाय शिया और सुन्नी दोनों ही समुदाय मिलकर विरोध कर रहे हैं. इसीलिए आज रविवार को वसीम रिजवी के खिलाफ प्रयागराज के दरियाबाद में एहतेजाजी जलसा जो कि मोमनीन इलाहाबाद की ओर से आयोजित किया जायगा.
इसे भी पढ़ें- बोले संजय निषाद, अबकी बार गांव में नहीं घुस पाएंगे हाथी और साइकिल
अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के प्रवक्ता सै.मो. अस्करी ने बताया कि शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने पैगंबर मोहम्मद साहब के ऊपर जिस तरीके से अभद्र टिप्पणी की है. मुस्लिम समुदाय के पवित्र ग्रंथ कुरान शरीफ के आयतों को लेकर जिस तरीके की हरकत की है. उसे पूरे देश के मुस्लिम समुदाय में नाराजगी है. इसके साथ ही चारों ओर वसीम रिजवी के खिलाफ प्रोटेस्ट किये जा रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को शिया और सुन्नी समुदाय के लोग मिलकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. उसके बाद शाम को वसीम रिजवी के खिलाफ एहतेजाजी जलसा का आयोजन किया गया है.