ETV Bharat / state

10 साल की सज़ा के बाद ईडी की पूछताछ के दौरान मुख्तार अंसारी की मुस्कान हुई गायब - मनी लॉन्ड्रिंग केस

गुरुवार की सुबह तक प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के दौरान मुख्तार अंसारी (ED questioning Mukhtar Ansari) के चेहरे पर हंसी और मुस्कान दिख रही थी, लेकिन दोपहर में गाजीपुर जिला अदालत से दस साल की सजा मिलने के बाद हंसी और मुस्कान गायब हो गई थी. इसके साथ ही भविष्य को लेकर चिंता और तनाव भी देखने को मिल रहा था.

Etv Bharat
ED questioning Mukhtar Ansari
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 7:39 AM IST

प्रयागराज: पूर्व विधायक माफिया मुख्तार अंसारी से ईडी की टीम ने 20 घण्टे से ज्यादा समय तक पूछताछ (ED questioning Mukhtar Ansari) की है. ईडी ने बुधवार को मुख्तार अंसारी को 23 दिसम्बर की दोपहर 2 बजे तक के लिए रिमांड पर लिया है. इस दौरान ईडी ने बुधवार की देर रात माफिया से मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money laundering case) से जुड़े मामले में लंबी पूछताछ की. इसके बाद गुरुवार को ईडी ने दो रांउड में मुख्तार से पूछताछ की.

मुस्कान गुरुवार को हुई गायब: गुरुवार की सुबह ईडी के अफसरों ने मुख्तार से उसका हाल जाना और उसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग केस मुख्तार अंसारी से पूछताछ शुरू की. सुबह थोड़ी देर तक पूछताछ के बाद ईडी दफ्तर से कोर्ट में ऑनलाइन पेशी की व्यवस्था की गई. जिसके लिए ईडी दफ्तर में वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई की पूरी व्यवस्था की गयी थी. जहाँ से मुख्तार के खिलाफ चल रहे गैंगस्टर के मामले में उसे कोर्ट से दस साल की सजा सुनायी गयी. सजा सुनने के बाद मुख्तार की आंखे भर आयी थी और काफी परेशान हो गया था.

सूत्रों ने बताया कि मुख्तार अंसारी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के दौरान सजा सुनाए जाने के बाद ईडी कार्यालय में उससे थोड़ी नरमी बरतते हुए पूछताछ की गयी. हालांकि सजा सुनने के बाद माफिया के चेहरे पर शिकन नज़र आने लगी थी. जबकि बुधवार को ईडी की कस्टडी में जाते समय भी माफिया के चेहरे पर हंसी और मुस्कान दिख रही थी, लेकिन गुरुवार को गाजीपुर जिला न्यायालय से सजा सुनने के बाद मुख्तार अंसारी के चेहरे से हंसी मुस्कान गायब हो गयी थी. उसने इस दौरान ईडी से अपने वकीलों से मिलने की बात रखी और वकीलों से मिलकर फैसले के खिलाफ अपील पर चर्चा भी की है.

ईडी के प्रयागराज स्थित उप क्षेत्रीय कार्यालय में माफिया मुख्तार से मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े 25 सवालों के जवाब ईडी पूछ रही थी. बुधवार को तो मुख्तार सवालों और आरोपों से जुड़े सवालों पर कुछ जानकारी दे रहा था. लेकिन गुरुवार को कोर्ट से दस साल की सजा मिलने के बाद जहां माफिया की आंखे नम दिख रही थी. वहीं उसके मुंह से जवाब भी नहीं निकल रहे थे.

सजा सुनने के बाद मुख्तार खुद को बेहद परेशान दिखाने में जुट गया था. ईडी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि तमाम सवालों पर उसका कहना था, सजा सुनने के बाद से मन व्यथित हो गया है. इस वजह से वो कोई जवाब देने की स्थिति में नहीं है. सवालों का जवाब देने की जगह वो अपने वकीलों से मिलने और केस के फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील करने की चर्चा करने की बात कर रहा था. बहरहाल में दो दिनों में ईडी की टीम करीब 20 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है.

मुख्तार से 23 तक लगातार होगी पूछताछ: अभी ईडी के पास मुख्तार से सवालों की लंबी फेहरिस्त है जिसके जवाब और जानकारी ईडी हासिल करना चाहती है. फिलहाल ईडी के पास अभी 8 दिन का समय बचा हुआ है. 23 दिसम्बर तक ईडी माफिया मुख्तार और उसके बेटे व उसके साले से जुड़ी तमाम कंपनियों और सम्पत्तियों से जुड़ी जानकारी हासिल करना चाहती है.

साथ ही परिवार के दस से अधिक बैंक खातों में हुए लेनदेन व कैश की जानकारी भी ईडी हासिल करना चाहती है. 23 दिसम्बर तक ईडी मुख्तार के साले शरजील और बेटे अब्बास की कस्टडी रिमांड की भी एक बार और मांग कर सकती है. ईडी माफिया मुख्तार और उसके बेटे और साले को आमने सामने बैठाकर कई सवालों और जानकारियों पर उनका आमना सामना करवाना चाहती है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में तैनात मेजर हुआ हनी ट्रैप का शिकार, ब्लैकमेल से परेशान होकर दर्ज कराई FIR

प्रयागराज: पूर्व विधायक माफिया मुख्तार अंसारी से ईडी की टीम ने 20 घण्टे से ज्यादा समय तक पूछताछ (ED questioning Mukhtar Ansari) की है. ईडी ने बुधवार को मुख्तार अंसारी को 23 दिसम्बर की दोपहर 2 बजे तक के लिए रिमांड पर लिया है. इस दौरान ईडी ने बुधवार की देर रात माफिया से मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money laundering case) से जुड़े मामले में लंबी पूछताछ की. इसके बाद गुरुवार को ईडी ने दो रांउड में मुख्तार से पूछताछ की.

मुस्कान गुरुवार को हुई गायब: गुरुवार की सुबह ईडी के अफसरों ने मुख्तार से उसका हाल जाना और उसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग केस मुख्तार अंसारी से पूछताछ शुरू की. सुबह थोड़ी देर तक पूछताछ के बाद ईडी दफ्तर से कोर्ट में ऑनलाइन पेशी की व्यवस्था की गई. जिसके लिए ईडी दफ्तर में वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई की पूरी व्यवस्था की गयी थी. जहाँ से मुख्तार के खिलाफ चल रहे गैंगस्टर के मामले में उसे कोर्ट से दस साल की सजा सुनायी गयी. सजा सुनने के बाद मुख्तार की आंखे भर आयी थी और काफी परेशान हो गया था.

सूत्रों ने बताया कि मुख्तार अंसारी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के दौरान सजा सुनाए जाने के बाद ईडी कार्यालय में उससे थोड़ी नरमी बरतते हुए पूछताछ की गयी. हालांकि सजा सुनने के बाद माफिया के चेहरे पर शिकन नज़र आने लगी थी. जबकि बुधवार को ईडी की कस्टडी में जाते समय भी माफिया के चेहरे पर हंसी और मुस्कान दिख रही थी, लेकिन गुरुवार को गाजीपुर जिला न्यायालय से सजा सुनने के बाद मुख्तार अंसारी के चेहरे से हंसी मुस्कान गायब हो गयी थी. उसने इस दौरान ईडी से अपने वकीलों से मिलने की बात रखी और वकीलों से मिलकर फैसले के खिलाफ अपील पर चर्चा भी की है.

ईडी के प्रयागराज स्थित उप क्षेत्रीय कार्यालय में माफिया मुख्तार से मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े 25 सवालों के जवाब ईडी पूछ रही थी. बुधवार को तो मुख्तार सवालों और आरोपों से जुड़े सवालों पर कुछ जानकारी दे रहा था. लेकिन गुरुवार को कोर्ट से दस साल की सजा मिलने के बाद जहां माफिया की आंखे नम दिख रही थी. वहीं उसके मुंह से जवाब भी नहीं निकल रहे थे.

सजा सुनने के बाद मुख्तार खुद को बेहद परेशान दिखाने में जुट गया था. ईडी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि तमाम सवालों पर उसका कहना था, सजा सुनने के बाद से मन व्यथित हो गया है. इस वजह से वो कोई जवाब देने की स्थिति में नहीं है. सवालों का जवाब देने की जगह वो अपने वकीलों से मिलने और केस के फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील करने की चर्चा करने की बात कर रहा था. बहरहाल में दो दिनों में ईडी की टीम करीब 20 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है.

मुख्तार से 23 तक लगातार होगी पूछताछ: अभी ईडी के पास मुख्तार से सवालों की लंबी फेहरिस्त है जिसके जवाब और जानकारी ईडी हासिल करना चाहती है. फिलहाल ईडी के पास अभी 8 दिन का समय बचा हुआ है. 23 दिसम्बर तक ईडी माफिया मुख्तार और उसके बेटे व उसके साले से जुड़ी तमाम कंपनियों और सम्पत्तियों से जुड़ी जानकारी हासिल करना चाहती है.

साथ ही परिवार के दस से अधिक बैंक खातों में हुए लेनदेन व कैश की जानकारी भी ईडी हासिल करना चाहती है. 23 दिसम्बर तक ईडी मुख्तार के साले शरजील और बेटे अब्बास की कस्टडी रिमांड की भी एक बार और मांग कर सकती है. ईडी माफिया मुख्तार और उसके बेटे और साले को आमने सामने बैठाकर कई सवालों और जानकारियों पर उनका आमना सामना करवाना चाहती है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में तैनात मेजर हुआ हनी ट्रैप का शिकार, ब्लैकमेल से परेशान होकर दर्ज कराई FIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.