प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे द्वारा चलाई जा रही दुरंतो एक्सप्रेस अब 13 सितंबर से पूरी तरह बंद हो जाएगी. दरअसल इलाहाबाद मंडल ने इस ट्रेन को बंद करके दूसरी ट्रेन हमसफर लाने का मन बनाया है. दुरंतो एक्सप्रेस की जगह 13 सितंबर से हमसफर एक्सप्रेस चलेगी.
इलाहाबाद मंडल से दुरंतो के बंद होने से जहां एक ओर यात्रियों में मायूसी है. वहीं हमसफर एक्सप्रेस के आ जाने से यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन का लुत्फ भी मिलेगा. इलाहाबाद मंडल के रेल सीपीआरओ का कहना है कि हमसफर की कोच एलएचबी है. यह ट्रेन जीपीएफ बेस्ट है. पैसेंजर की सेफ्टी के लिए स्मोक अलार्म भी लगाए गए हैं. साथ ही जगह-जगह सीसीटीवी लोगों की हर गतिविधियों पर नजर रखेगी.
दुरंतो में स्लीपर के कुल 9 कोच लगते हैं. हर एक कोच में 80 बर्थ हैं. ऐसे 9 कोच में कुल 720 बर्थ दुरंतो के बंद होने से कम हो जाएगी, लेकिन स्लीपर के न होने से यात्रियों को कुछ असुविधा का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि पूरी ट्रेन थर्ड एसी है. अभी तक यह ट्रेन हफ्ते में तीन दिन चलाई जाती थी. अब पूरे सात दिन हमसफर एक्सप्रेस का सफर होगा.आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सफर का आनंद यात्री उठाएंगे.