प्रयागराज: पिछले कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से जनपद में कई जगह की सड़कें अचानक धंस गई हैं. कुंभ के मद्देनजर शहर के तमाम इलाकों में सड़क बनाने का कार्य पीडब्ल्यूडी को सौंपा गया था. कुंभ को खत्म हुए अभी ज्यादा दिन भी नहीं बीते हैं लेकिन कई इलाकों की सड़कें अचानक धंस जाने से कुंभ कार्यों की पोल खुलती हुई नजर आ रही है.
बारिश के कारण धंसी सड़कें
- जिले में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से सड़कें धंसने लगी हैं.
- सड़क पर गड्ढे पुरानी सड़कों पर नहीं बल्कि कुंभ के दौरान बनाई गई नई सड़कों पर हो रहे हैं.
- कुंभ बीते अभी ज्यादा महीने भी नहीं हुए हैं लेकिन सड़कों का हाल बुरा हो गया है.
इसे भी पढ़ें:- प्रयागराज: गंगा और यमुना का बढ़ा जलस्तर, स्कूल-कॉलेज जाना हुआ मुश्किल
- यह गड्ढा जिले के रामबाग क्षेत्र में हुआ है जो कि कभी भी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है.
- गड्ढे में भरे हुए पानी को निकालने के लिए समरसेबल लगाए गए हैं.
- जिला प्रशासन ने गड्ढे को ठीक नहीं कराया तो कभी भी एक बड़ी घटना घट सकती है.