ETV Bharat / state

सील किए गए क्षेत्रों में आवश्यक सामान की कमी ना हो- डीएम प्रयागराज

प्रयागराज के डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने आज जिले के ग्रामीण इलाकों में बने क्वारंटीन सेंटर्स और कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया. साथ ही डीएम ने कंटेनमेंट जोन का भी निरीक्षण किया.

et bharat
आश्रय स्थल का निरीक्षण करते डीएम प्रयागराज
author img

By

Published : May 5, 2020, 6:15 PM IST

प्रयागराज: जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने आज जिले के ग्रामीण क्षेत्र फूलपुर, सैदाबाद, हण्डिया में गरीब बेसहारा लोगों के रहने और बाहर से आये प्रवासीय मजदूरों के लिए बनाए गये आश्रय स्थलों और क्वारंटीन सेंटर्स का निरीक्षण किया. इसके अलावा डीएम ने कोरोना वायरस संदिग्ध मरीजों को रखने के लिए बनाये गये क्वारंटीन सेंटर्स का भी निरीक्षण किया. इसके साथ डीएम ने कंटेनमेंट एरिया का भी निरीक्षण किया.

डीएम ने कंटेनमेंट एरिया का किया निरीक्षण

इस दौरान जिलाधिकारी सबसे पहले ग्राम दुसौती, सैदाबाद पहुचंकर वहां पर सील किए गए गांव का निरीक्षण किया. पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद गांव को सील कर दिया गया था. डीएम ने गांव में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को लेकर ग्रामीणों से जानकारी ली. इसके साथ ही डीएम ने ड्यूटी पर लगाये गये अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि सील किए गए क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति न तो बाहर जाये और न ही क्षेत्र के अंदर प्रवेश कर सके.

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सील किए गांव में यदि कोई व्यक्ति बीमार पड़ता है, तो उन्हें तत्काल एम्बुलेंस उपलब्ध करायी जाये और निर्धारित हाॅस्पिटल में पहुंचाकर उपचार कराया जाये. उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग व सैनिटाइजेशन कराने के भी निर्देश दिए.


कम्युनिटी किचन का निरीक्षण
इसके बाद जिलाधिकरी ने वसी गेस्ट हाउस में बनाये गये कम्युनिटी किचन सेंटर में गरीबों को वितरित करने के लिए बनाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की. साथ ही उन्होंने कम्यूनिटी किचन में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया.

क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण

वहीं डीएम ने मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल, हण्डिया में बनाये गये क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान कमियां उजागर होने पर डीएम ने संबंधित अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल सारी आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. इसके बाद एसटी थाॅमस स्कूल, हण्डिया में भी जाकर बनाये जा रहे क्वारंटीन सेंटर के व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

इसके बाद जिलाधिकारी फूलपुर के प्राथमिक स्कूल में बनाये गये सामुदायिक किचन के साथ शंकर पब्लिक स्कूल, फूलपुर में बनाये गये क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया. इसके साथ ही डीएम ने कटरा रामलीला कमेटी के गेस्ट हाउस में क्वारंटीन किए गए लोगों का भी हालचाल जाना.

प्रयागराज: जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने आज जिले के ग्रामीण क्षेत्र फूलपुर, सैदाबाद, हण्डिया में गरीब बेसहारा लोगों के रहने और बाहर से आये प्रवासीय मजदूरों के लिए बनाए गये आश्रय स्थलों और क्वारंटीन सेंटर्स का निरीक्षण किया. इसके अलावा डीएम ने कोरोना वायरस संदिग्ध मरीजों को रखने के लिए बनाये गये क्वारंटीन सेंटर्स का भी निरीक्षण किया. इसके साथ डीएम ने कंटेनमेंट एरिया का भी निरीक्षण किया.

डीएम ने कंटेनमेंट एरिया का किया निरीक्षण

इस दौरान जिलाधिकारी सबसे पहले ग्राम दुसौती, सैदाबाद पहुचंकर वहां पर सील किए गए गांव का निरीक्षण किया. पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद गांव को सील कर दिया गया था. डीएम ने गांव में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को लेकर ग्रामीणों से जानकारी ली. इसके साथ ही डीएम ने ड्यूटी पर लगाये गये अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि सील किए गए क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति न तो बाहर जाये और न ही क्षेत्र के अंदर प्रवेश कर सके.

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सील किए गांव में यदि कोई व्यक्ति बीमार पड़ता है, तो उन्हें तत्काल एम्बुलेंस उपलब्ध करायी जाये और निर्धारित हाॅस्पिटल में पहुंचाकर उपचार कराया जाये. उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग व सैनिटाइजेशन कराने के भी निर्देश दिए.


कम्युनिटी किचन का निरीक्षण
इसके बाद जिलाधिकरी ने वसी गेस्ट हाउस में बनाये गये कम्युनिटी किचन सेंटर में गरीबों को वितरित करने के लिए बनाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की. साथ ही उन्होंने कम्यूनिटी किचन में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया.

क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण

वहीं डीएम ने मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल, हण्डिया में बनाये गये क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान कमियां उजागर होने पर डीएम ने संबंधित अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल सारी आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. इसके बाद एसटी थाॅमस स्कूल, हण्डिया में भी जाकर बनाये जा रहे क्वारंटीन सेंटर के व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

इसके बाद जिलाधिकारी फूलपुर के प्राथमिक स्कूल में बनाये गये सामुदायिक किचन के साथ शंकर पब्लिक स्कूल, फूलपुर में बनाये गये क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया. इसके साथ ही डीएम ने कटरा रामलीला कमेटी के गेस्ट हाउस में क्वारंटीन किए गए लोगों का भी हालचाल जाना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.