ETV Bharat / state

DM ने प्रयागराज जंक्शन का किया निरीक्षण, सोशल डिस्टेंसिंग अनुपालन के दिए निर्देश

author img

By

Published : May 5, 2020, 10:41 PM IST

प्रयागराज जंक्शन का मंगलवार को डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जंक्शन में बनाए गए आश्रय स्थलों का जायजा लिया और व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए. बता दें कि श्रमिक स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है. जिसको देखते हुए डीएम ने निरीक्षण किया.

prayagraj junction
प्रयागराज जंक्शन

प्रयागराज: डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने रेलवे के उच्चाधिकारियों के साथ प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जंक्शन में बनाए गए आश्रय स्थलों का जायजा लिया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इसके साध ही संबंधित दिशा निर्देश दिए.

बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित
डीएम ने कहा कि स्टेशन में श्रमिकों की मेडिकल जांच कराई जाए. कोई भी श्रमिक बिना जांच के बाहर न जाने पाए इसका विशेष ध्यान रखा जाये. स्टेशन परिसर में यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया जाए. श्रमिक स्पेशल गाड़ियों के आगमन के समय किसी भी बाहरी व्यक्ति का स्टेशन परिसर में प्रवेश पूर्णतः वर्जित हो.

etv bharat
प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण करते डीएम
श्रमिक स्पेशल गाड़ियों का संचालन लॉकडाउन में लोगों को गृह नगर वापस लाने हेतु राज्य सरकारों की आपसी सहमति से रेलवे श्रमिक स्पेशल गाड़ियों का संचालन कर रहा है. प्रयागराज मंडल के अंतर्गत प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल प्रमुख स्टेशन है और इन दोनों स्टेशनों हेतु दक्षिण भारत से श्रमिक स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है.

चार गाड़ियों के आने की संभावना
बुधवार 6 मई को प्रयागराज जंक्शन पर 4 श्रमिक स्पेशल गाड़ियों के आने की संभावना है. एक श्रमिक एक्सप्रेस सूरत से, एक श्रमिक एक्सप्रेस लुधियाना से, इसके अतिरिक्त श्रमिक एक्सप्रेस के गुजरात से आने की संभावना है. इन गाड़ियों में 18 स्लीपर, 04 जनरल 02 एसएलआर सहित कुल 24 कोच लगाए गए हैं और इस गाड़ी में कुल 1200 यात्री सवार हैं.

etv bharat
निर्देश देते डीएम भानु चंद्र गोस्वामी
पूरी की गई तैयारियां गाड़ियों के प्रयागराज जंक्शन पहुंचने को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. यात्रियों को सिटी साइड में बनाए गए आश्रयों में रखा जायेगा. इन स्पेशल गाड़ियों में कोई बीमार व्यक्ति यात्रा नहीं कर रहा है. फिर भी आने वाले समस्त यात्रियों को स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत उनके गृह जनपद बस से भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.

प्रयागराज: डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने रेलवे के उच्चाधिकारियों के साथ प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जंक्शन में बनाए गए आश्रय स्थलों का जायजा लिया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इसके साध ही संबंधित दिशा निर्देश दिए.

बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित
डीएम ने कहा कि स्टेशन में श्रमिकों की मेडिकल जांच कराई जाए. कोई भी श्रमिक बिना जांच के बाहर न जाने पाए इसका विशेष ध्यान रखा जाये. स्टेशन परिसर में यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया जाए. श्रमिक स्पेशल गाड़ियों के आगमन के समय किसी भी बाहरी व्यक्ति का स्टेशन परिसर में प्रवेश पूर्णतः वर्जित हो.

etv bharat
प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण करते डीएम
श्रमिक स्पेशल गाड़ियों का संचालन लॉकडाउन में लोगों को गृह नगर वापस लाने हेतु राज्य सरकारों की आपसी सहमति से रेलवे श्रमिक स्पेशल गाड़ियों का संचालन कर रहा है. प्रयागराज मंडल के अंतर्गत प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल प्रमुख स्टेशन है और इन दोनों स्टेशनों हेतु दक्षिण भारत से श्रमिक स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है.

चार गाड़ियों के आने की संभावना
बुधवार 6 मई को प्रयागराज जंक्शन पर 4 श्रमिक स्पेशल गाड़ियों के आने की संभावना है. एक श्रमिक एक्सप्रेस सूरत से, एक श्रमिक एक्सप्रेस लुधियाना से, इसके अतिरिक्त श्रमिक एक्सप्रेस के गुजरात से आने की संभावना है. इन गाड़ियों में 18 स्लीपर, 04 जनरल 02 एसएलआर सहित कुल 24 कोच लगाए गए हैं और इस गाड़ी में कुल 1200 यात्री सवार हैं.

etv bharat
निर्देश देते डीएम भानु चंद्र गोस्वामी
पूरी की गई तैयारियां गाड़ियों के प्रयागराज जंक्शन पहुंचने को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. यात्रियों को सिटी साइड में बनाए गए आश्रयों में रखा जायेगा. इन स्पेशल गाड़ियों में कोई बीमार व्यक्ति यात्रा नहीं कर रहा है. फिर भी आने वाले समस्त यात्रियों को स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत उनके गृह जनपद बस से भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.