प्रयागराज: प्रयागराज के जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने संगम सभागार में प्रयागराज के थोक व्यापार मण्डल के सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप अपने प्रतिष्ठानों और दुकानों को लॉक डाउन के दौरान खोल सकते हैं, जिससे कि जरूरी वस्तुओं की कोई कमी न होने पाये और बाजारों में वस्तुओं की आवक न होने के कारण जो जमाखोरी की जा रही है उस पर लगाम लगायी जा सके. सभी थोक व्यापारी शहर व ग्रामों के किराना स्टोरों पर अपनी सप्लाई पहले की तरह ही जारी रखें. आप लोगों को कहीं पर भी रोका नहीं जायेगा. सामानों की सप्लाई में प्रयोग होने वाली गाड़ियों के लिए पास जारी किये जायेंगे.
बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापारियों से कहा कि यह समय बहुत मुश्किलों भरा है और इस समय में सबसे ज्यादा हमें आप लोगों के सहयोग की आवश्यकता है. जिलाधिकारी ने वहां मौजूद व्यापारियों को बताया कि मैंने कई किराना स्टोरों पर जाकर जानकारी ली है कि वहां पर जरूरी सामान जैसे- आटा, दाल, चावल की कमी है, उस कमी को आप जल्द से जल्द पूरा करायें. अगर आपको आवश्यकता होगी कि बाहर से माल मंगाना है या यूपी के बाहर से मंगाना है तो इसके लिए भी तत्काल पास जारी कराया जायेगा. अगर इसके बाद भी आपको कोई समस्या आयें तो 0532-2266098, 2266099 पर सम्पर्क कर अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते हैं, जिनका तत्काल समाधान कराया जायेगा.
जिलाधिकारी ने कहा कि आपका यह कर्तव्य है कि आवश्यक वस्तुओं के लिए जनता को निर्धारित मूल्य से ज्यादा पैसा न चुकाना पड़े. उन्होंने व्यापारियों से यह अपील भी कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आपको अपनी जिम्मेदारियों का पालन करना होगा. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तय नियमों के अनुरूप ही अपने काम को आगे बढ़ाना है. संक्रमण से बचाव के लिए विशेषज्ञों द्वारा जो जानकारी दी गयी है उसका पालन आपको स्वयं व अपने अधीनस्थों से भी कराना है.