प्रयागराज: भारी बारिश और इलाकों में पानी भरने के बाद अब गंगा-यमुना का जल स्तर कम हो रहा है. जलस्तर कम होने से जहां लोगों ने राहत की सांस ली, तो वहीं लगे हाथ बीमारियों ने दस्तक देना शुरु कर दिया है. लोगोंं की मानें तो जल स्तर घटने के साथ-साथ गढ्ढों में रुके पानी की वजह से मच्छरों के कारण बीमारियां फैल रही है.
जलस्तर घटने के बाद भी लोग परेशान
- गंगा-यमुना का जलस्तर घटने के साथ ही लोगों को बीमारी की चिंता सताने लगी है.
- जलस्तर घटने के बाद इलाके में नालियों की निकली गंदगी सड़कों पर आ गई थी.
- गढ्ढो में रुके पानी की वजह से मच्छरों के कारण बीमारियां फैल रही है.
- प्रशासन इसे साफ कराने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है.
- साथ ही पाइपलाइन में गन्दा पानी आने के कारण लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.
- सरकार की इस लापरवाही से जनता में रोष व्याप्त है.