प्रयागराज: करछना थाना क्षेत्र के सेमराहा गांव में झोपड़ी के अंदर हुई गोली मारकर हत्या का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया है. मृतक सनीराम को किसी और ने नहीं, बल्कि उसके चचेरे भाई ने ही गोली मारकर हत्या कर दी. अभियुक्त से पूछताछ में पता चला है कि उसने सनीराम की पत्नी से अवैध संबंधों के चलते गोली मारी थी.
पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार से मिली तहरीर के आधार पर करछना पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई थी. इसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अमिलो गांव से अभियुक्त दिनेश को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया. पुलिस गिरफ्त में आए हत्यारोपी दिनेश निषाद के पास से पुलिस को 315 बोर का एक तमंचा और खोखा कारतूस भी बरामद हुआ है. प्रेम प्रसंग को लेकर हत्यारोपी अपने चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर फरार हो गया था. अभियुक्त की पत्नी के साथ मृतक का प्रेम प्रसंग चल रहा था.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कहा कि आएदिन मोबाइल पर दोनों की आपस में बात होती थी और चचेरा भाई और हत्यारोपी की पत्नी दोनों आपस में मिलते भी रहते थे. हत्यारोपी द्वारा कई बार समझाने के बाद भी जब चचेरा भाई नहीं माना, तो पहले से झोपड़ी में बैठे चचेरे भाई और हत्यारों की पत्नी को रंगेहाथ पकड़ने के बाद अभियुक्त चचेरे भाई को गोली मार कर मौके से फरार हो गया था. फिलहाल मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.