प्रयागराज: संगमनगरी में अब अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ई-मुखबिर सेवा का शुभारंभ किया गया है. प्रयागराज डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने इस सेवा की शुरुआत मंगलवार को की. अब जनपद में होने वाली घटनाओं पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. इस सेवा के माध्यम से महिलाओं को अगर कोई शोहदा परेशान करता हो या फिर कोई पड़ोसी परेशान करता हो तो वह इस सेवा से पुलिस को जानकारी दे सकेंगी.
महिलाओं को नहीं जाना पड़ेगा थाने
महिलाओं को थाने जाने से डर लगता है तो अब घबराने की जरूरत नहीं है. प्रयागराज डीआईजी ने ई-मुखबिर क्लिक एंड पोस्ट सेवा की शुरुआत की है. इस सेवा से पीड़ित व्यक्ति किसी भी अपराध की सूचना सीधे व्हाट्सएप पर दे सकता है. सूचना की गोपनीय तरीके से जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी.
इस नंबर पर करें कॉल या मैसेज
प्रयागराज डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि महिलाएं 9918101617 पर मैसेज या फिर कॉल करके जानकारी दे सकती हैं. इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति पुलिस को सूचना देता है तो उसके बारे में पुलिस किसी को जानकारी शेयर नहीं करेगी. इस तर्ज पर ई-मुखबिर की सेवा शुरू की गई है.
आस-पास की घटनाओं की दें जानकारी
एसएसपी ने बताया कि जिले का हर व्यक्ति अपने आस-पास होने वाले अपराध की जानकारी सीधे नंबर के माध्यम से पुलिस अधिकारियों को दे सकता है. मिली जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच की विशेष दल जांच कर कार्रवाई करेगी.
24 घंटे सेवा में रहेगा नंबर
डीआईजी ने बताया कि यह नंबर 24 घंटे सेवा में उपलब्ध रहेगा. इस ई-मुखबिर नंबर की मदद से व्यक्ति अगल-बगल चल रहे जुआ, अवैध शराब, वेश्यावृत्ति, रंगदारी, ईव टीजिंग की समस्या, महिलाओं से छेड़खानी, साइबर अपराध या फिर मोहल्ले में कोई संप्रदायिक तनाव की जानकारी होने पर व्हाट्सएप कर सकता है.