प्रयागराज: सावन के आखिरी सोमवार को जनपद के मनकामेश्वर मंदिर में भक्तों की लंबी भीड़ लगी रही. भोर से ही श्रद्धालु लाइनों में लग कर बोल बम के जयकारे लगाते रहे. सावन का आज आखिरी प्रदोष व्रत भी है. प्रदोष शिव की उपासना तिथि मानी जाती है. इस दिन सभी भक्त अनेक मनोकामना लेकर मंदिर में आते हैं.
यह भी पढ़ें: उप मुख्यमंत्री से मिला बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल
हर मनोकामना होती है पूरी-
- मनकामेश्वर मंदिर में भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है.
- ऐसा माना जाता है कि मनकामेश्वर मंदिर में आने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है.
- प्रदोष व्रत के कारण शिव की आराधना और महत्वपूर्ण हो जाती है.
- लोग मंदिरों में जलाभिषेक के साथ-साथ रूद्राभिषेक भी कर रहे हैं .
- भक्तों का कहना है कि यहां आने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने कहा, मजिस्ट्रेट चार्जशीट पेश होते ही केस सत्र न्यायालय को न भेजें