प्रयागराज: संगमनगरी में बढ़ती कोरोना महामारी के चलते उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जिले में कोरोना संक्रमण के बेहर इलाज के लिए अपनी विधायक निधि से 1 करोड़ रुपये दिए हैं. डिप्टी सीएम की तरफ से पत्र लिखकर तत्काल 1 करोड़ रुपये की मदद से प्रयागराज में कोरोना संक्रमितों के बेहतर इलाज का इंतजाम करने के लिए कहा गया है. साथ ही उन्होंने पत्र के जरिए तत्काल 1 करोड़ रुपए अपनी निधि से प्रयागराज प्रशासन को उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया है.
मुख्य विकास अधिकारी के नाम भेजा पत्र
पत्र में डिप्टी सीएम ने लिखा है कि संगम नगरी में जिस तरह से कोरोना महामारी विकराल रूप धारण कर रही है ऐसे हालात में जरूरतमंद संक्रमितों को बेहतर इलाज मिलना जरूरी है जिससे वह जल्द स्वस्थ हों. पत्र में डिप्टी सीएम की तरफ से लिखा गया कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए प्रयागराज में RTPCR जांच जरूरी है. जिसके लिए एक अस्थाई जांच केंद्र बनाया जाना चाहिए. जिसके निर्माण में मदद के लिए डिप्टी सीएम ने अपनी तरफ से आर्थिक मदद भेजी है. इसके साथ ही जिले में ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराने और होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को दवाई और ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था में भी डिप्टी सीएम की तरफ से दी गयी राशि में से आर्थिक सहायता की जाए. साथ ही इस लेटर में डिप्टी सीएम की तरफ से कहा गया है कि तत्काल इस राशि को उनकी विधायक निधि से अवमुक्त कर कोरोना संक्रमितों के इलाज और रोकथाम में लगाया जाए. जिससे संगम नगरी के लोगों को समय से बेहतर इलाज मिल सके.
प्रयागराज में तेजी से बढ़ रहे हैं संक्रमित
प्रयागराज में इन दिनों रोजाना 2000 से ज्यादा संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला चल रहा है. शुक्रवार को भी जिले में 2236 संक्रमित मरीजों के मिलने के साथ ही 11 लोगों की मौत हुई है. यही नहीं जिले में रोजाना संक्रमतों के मिलने का आंकड़ा भी तेज गति से बढ़ रहा है. इस वजह से चिंतित होकर डिप्टी सीएम ने संगम नगरी के लोगों की मदद के लिए अपनी विधायक निधि से विशेष आर्थिक सहायता की है.