ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले, राहुल गांधी जन्म से पीएम पद के दावेदार लेकिन कभी बनेंगे नहीं - भारत जोड़ो यात्रा

प्रयागराज में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने राहुल गांधी को लेकर कटाक्ष किया. उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 7:10 PM IST

प्रयागराजः शहर में डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Deputy CM Keshav Maurya) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (bhaarat jodo yaatra) पर जमकर हमला बोला. वह बोले उनकी यात्रा जैसे-जैसे कमजोर पड़ रही है वैसे-वैसे उनके अंदर चिड़चिड़ापन बढ़ता जा रहा है.उन्होंने कहाकि राहुल गांधी के बयान कभी भी जिम्मेदारी से भरे नहीं होते हैं. साथ ही यह भी कहाकि कांग्रेस का सूर्य अस्त हो रहा है और बीजेपी लगातार सफलता हासिल कर रही है. राहुल गांधी का कोई भी बयान देश या बीजेपी के लोग गंभीरता से नहीं लेते है. साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जन्म से पीएम पद के दावेदार हैं लेकिन वह कभी पीएम नहीं बनेंगे.

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के अकोला में वीर सावरकर पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में परिवाद दर्ज हुआ है.इसको लेकर डिप्टी सीएम ने कहा है कि नेहरू, गांधी खानदान के अलावा जो भी महान व्यक्ति पैदा हुए हैं कांग्रेस के लोग उन्हें महापुरुष नहीं मानते हैं. डिप्टी सीएम ने यह भी आरोप लगाया कि जब तक कांग्रेस सरकार सत्ता में रही भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल को सम्मान नहीं दिया. इसके साथ ही बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को भी सम्मान नहीं दिया.

एक विशेष खानदान में पैदा हुए लोगों के अलावा कांग्रेस के लोग दूसरे महापुरुषों का सम्मान नहीं करते हैं. डिप्टी सीएम ने वीर सावरकर के अपमान की कड़े शब्दों में निंदा की. कहा कि अंग्रेजो के खिलाफ वीर सावरकर ने जो लड़ाई लड़ी उसकी वजह से उन्हें एक जीवनकाल में दो बार आजीवन कारावास की सजा हुई थी. वीर सावरकर का अपमान करने वाले बयान को लेकर पूरा देश राहुल गांधी की निंदा कर रहा है.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य यह बोले.
वहीं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में उन्हें प्रधानमंत्री का चेहरा बताए जाने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जन्म के बाद से ही कांग्रेस की तरफ से प्रधानमंत्री का चेहरा बन गए थे लेकिन राहुल गांधी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे. देश के लोग भी नहीं चाहते कि राहुल गांधी कभी इस देश के प्रधानमंत्री बनें. वहीं, राहुल गांधी को लेकर मशहूर गीतकार के विवादित बयान पर डिप्टी सीएम ने कुछ बोलने से इंकार कर दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ मर्यादांए हैं और उन मर्यादाओं का पालन सभी को करना चाहिए.

डिप्टी सीएम ने देखी माघ मेले की तैयारियां
प्रयागराज में 6 जनवरी से शुरू होने वाले माघ मेले की तैयारियों का जायज़ा लेने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या पहुंचे. यहां पर उन्होंने संगम तट पर गंगा पूजन करके निर्विघ्न रूप से मेला संपन्न करवाने की कामना की. इसके साथ ही कोरोना को देखते हुए सुरक्षित तरीके से मेला संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग के अफसरों को निर्देश दिए. इसके साथ ही मेला के दौरान गंगा में पर्याप्त मात्रा में गंगा जल उपलब्ध करवाने की बात कही. कहा कि यूपी सरकार 2022-23 के माघ मेले को 2025 के कुंभ मेले के रिहर्सल के रूप में ले रही है. माघ मेले की तैयारियों को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस में मेले से जुड़े अफसरों के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने माघ मेला स्थल का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ेंः यूपी में आयकर विभाग की रेड में 1200 करोड़ रुपये के काले धन का पता चला, इन कंपनियों पर कार्रवाई हुई

प्रयागराजः शहर में डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Deputy CM Keshav Maurya) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (bhaarat jodo yaatra) पर जमकर हमला बोला. वह बोले उनकी यात्रा जैसे-जैसे कमजोर पड़ रही है वैसे-वैसे उनके अंदर चिड़चिड़ापन बढ़ता जा रहा है.उन्होंने कहाकि राहुल गांधी के बयान कभी भी जिम्मेदारी से भरे नहीं होते हैं. साथ ही यह भी कहाकि कांग्रेस का सूर्य अस्त हो रहा है और बीजेपी लगातार सफलता हासिल कर रही है. राहुल गांधी का कोई भी बयान देश या बीजेपी के लोग गंभीरता से नहीं लेते है. साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जन्म से पीएम पद के दावेदार हैं लेकिन वह कभी पीएम नहीं बनेंगे.

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के अकोला में वीर सावरकर पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में परिवाद दर्ज हुआ है.इसको लेकर डिप्टी सीएम ने कहा है कि नेहरू, गांधी खानदान के अलावा जो भी महान व्यक्ति पैदा हुए हैं कांग्रेस के लोग उन्हें महापुरुष नहीं मानते हैं. डिप्टी सीएम ने यह भी आरोप लगाया कि जब तक कांग्रेस सरकार सत्ता में रही भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल को सम्मान नहीं दिया. इसके साथ ही बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को भी सम्मान नहीं दिया.

एक विशेष खानदान में पैदा हुए लोगों के अलावा कांग्रेस के लोग दूसरे महापुरुषों का सम्मान नहीं करते हैं. डिप्टी सीएम ने वीर सावरकर के अपमान की कड़े शब्दों में निंदा की. कहा कि अंग्रेजो के खिलाफ वीर सावरकर ने जो लड़ाई लड़ी उसकी वजह से उन्हें एक जीवनकाल में दो बार आजीवन कारावास की सजा हुई थी. वीर सावरकर का अपमान करने वाले बयान को लेकर पूरा देश राहुल गांधी की निंदा कर रहा है.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य यह बोले.
वहीं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में उन्हें प्रधानमंत्री का चेहरा बताए जाने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जन्म के बाद से ही कांग्रेस की तरफ से प्रधानमंत्री का चेहरा बन गए थे लेकिन राहुल गांधी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे. देश के लोग भी नहीं चाहते कि राहुल गांधी कभी इस देश के प्रधानमंत्री बनें. वहीं, राहुल गांधी को लेकर मशहूर गीतकार के विवादित बयान पर डिप्टी सीएम ने कुछ बोलने से इंकार कर दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ मर्यादांए हैं और उन मर्यादाओं का पालन सभी को करना चाहिए.

डिप्टी सीएम ने देखी माघ मेले की तैयारियां
प्रयागराज में 6 जनवरी से शुरू होने वाले माघ मेले की तैयारियों का जायज़ा लेने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या पहुंचे. यहां पर उन्होंने संगम तट पर गंगा पूजन करके निर्विघ्न रूप से मेला संपन्न करवाने की कामना की. इसके साथ ही कोरोना को देखते हुए सुरक्षित तरीके से मेला संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग के अफसरों को निर्देश दिए. इसके साथ ही मेला के दौरान गंगा में पर्याप्त मात्रा में गंगा जल उपलब्ध करवाने की बात कही. कहा कि यूपी सरकार 2022-23 के माघ मेले को 2025 के कुंभ मेले के रिहर्सल के रूप में ले रही है. माघ मेले की तैयारियों को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस में मेले से जुड़े अफसरों के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने माघ मेला स्थल का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ेंः यूपी में आयकर विभाग की रेड में 1200 करोड़ रुपये के काले धन का पता चला, इन कंपनियों पर कार्रवाई हुई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.