ETV Bharat / state

केशव प्रसाद मौर्य ने नए पुल का किया शिलान्यास - उत्तर प्रदेश समाचार

प्रयागराज में खीरी थाना क्षेत्र में टोंस नदी पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नए पुल का शिलान्यास किया. 63 करोड़ से अधिक की लागत से बन रहा यह पुल दो लेन का होगा.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 7:38 PM IST

प्रयागराज: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोरांव तहसील अंतर्गत खीरी थाना क्षेत्र में टोंस नदी पर नए पुल का शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में योगी सरकार सभी के हित के लिए कार्य योजना बनाकर काम कर रही है.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह पुल जर्जर होकर टूट गया है. हमें कई बार फूलपुर की सांसद केसरी देवी पटेल और इस क्षेत्र की सांसद रीता बहुगुणा जोशी व कोरांव के क्षेत्रीय विधायक राजमणि कोल ने नए पुल के लिए सिफारिश की. इसे प्राथमिकता के तौर पर सरकार द्वारा नए पुल की स्वीकृति दी गई.

यह पुल 63 करोड़ से अधिक की लागत से बनेगा जो दो लेन का होगा. उन्होंने अपने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया और कहा कि मोदी सरकार किसानों के हित के लिए कार्य कर रही है. आज प्रतिवर्ष प्रत्येक किसान के खाते में 6,000 रुपये आर्थिक सहायता के रूप में दिया जा रहा है. इसी के साथ पुल का लोकार्पण करते हुए उन्होंने कोरांव में 8 सड़कों का भी लोकार्पण किया.

प्रयागराज: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोरांव तहसील अंतर्गत खीरी थाना क्षेत्र में टोंस नदी पर नए पुल का शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में योगी सरकार सभी के हित के लिए कार्य योजना बनाकर काम कर रही है.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह पुल जर्जर होकर टूट गया है. हमें कई बार फूलपुर की सांसद केसरी देवी पटेल और इस क्षेत्र की सांसद रीता बहुगुणा जोशी व कोरांव के क्षेत्रीय विधायक राजमणि कोल ने नए पुल के लिए सिफारिश की. इसे प्राथमिकता के तौर पर सरकार द्वारा नए पुल की स्वीकृति दी गई.

यह पुल 63 करोड़ से अधिक की लागत से बनेगा जो दो लेन का होगा. उन्होंने अपने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया और कहा कि मोदी सरकार किसानों के हित के लिए कार्य कर रही है. आज प्रतिवर्ष प्रत्येक किसान के खाते में 6,000 रुपये आर्थिक सहायता के रूप में दिया जा रहा है. इसी के साथ पुल का लोकार्पण करते हुए उन्होंने कोरांव में 8 सड़कों का भी लोकार्पण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.