प्रयागराज: जिले के करछना थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक युवक की कुछ दिनों से दिमागी हालत ठीक नहीं चल रही थी. आत्महत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस परिजनों से पूछताछ कर कार्रवाई कर रही है.
ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका
जानकारी के अनुसार करेहा गांव निवासी इंद्रजीत पटेल रोज की भांति खाना खाकर आटा चक्की वाले घर में सोने चला गया था. घटना की जानकारी तब हुई, जब सुबह युवक की बहन उसे उठाने गई. युवक का शव फंदे से लटकता देख परिजनों को जानकारी दी.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना 112 नंबर पर दी. ग्राम प्रधान की मौजूदगी में पुलिस ने दरवाजा तोड़कर मृतक के शव को फंदे से नीचे उतारकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने युवक को फंदे से लटकाने की आशंका जताई है.