ETV Bharat / state

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले बढ़ी राम मंदिर मॉडल की डिमांड, कीमत पांच सौ से लेकर तीन हजार - राम मंदिर मॉडल मांग तेजी

एक तरफ जहां अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां चल रही हैं, वहीं प्रयागराज के अनुराग अस्थाना घर-घर तक राम मंदिर का मॉडल पहुंचाने में लगे हैं. अनुराग का कहना है कि मॉडल सप्लाई करने में किसी तरह का कोई लाभ नहीं लिया जाता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 8, 2023, 8:45 PM IST

प्रयागराज के अनुराग राम मंदिर मॉडल घर-घर तक पहुंचाने में लगे हैं.

प्रयागराज : अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राम मंदिर मॉडल की डिमांड भी बढ़ती जा रही है. प्रयागराज के रहने वाले अनुराग अस्थाना कई सालों से राम मंदिर के मॉडल बनवाते हैं. समय के साथ इनके मॉडल में भी बदलाव होता गया. इन दिनों अनुराग के बनवाए मॉडल की मां में तेजी आई है. उनके मॉडल राजनैतिक दलों के नेताओं से लेकर कॉरपोरेट कंपनियों और शिक्षण संस्थानों तक में उपहार के रूप में दिए जा रहे हैं.

घर-घर तक राम मंदिर के मॉडल को पहुंचाने का है लक्ष्य

अनुराग अस्थाना ने बताया कि वह चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों में राम मंदिर के मॉडल को रखें. उनका यह भी दावा है कि राम मंदिर मॉडल को हाथ में लेने और घर या ऑफिस में रखने से ऊर्जा का संचार होता है. अनुराग अस्थाना 2018 से मॉडल को बनवाकर लोगों के घरों तक पहुंचवाने का कार्य कर रहे हैं. हालांकि अयोध्या में हो रहे भव्य मंदिर निर्माण के अनुरूप उनके मॉडल में भी बदलाव किया गया है.

पाइन बोर्ड से बनाया जाता है राम मंदिर का मॉडल

अनुराग के मुताबिक पाइन बोर्ड से मंदिर के मॉडल को तैयार किया जाता है. एक बार बोर्ड की कटिंग के बाद उसको मॉडल स्वरूप देने के लिये एक-एक कर उसे जोड़ा जाता है. हर हिस्से को बारीकी से जोड़ने के बाद उसे सूखने के लिए रखा जाता है, जिसके बाद पूरी तरह से मॉडल तैयार होने के बाद उसे पॉलिश किया जाता है. पॉलिशिंग के बाद मॉडल तैयार हो जाता है, जिसके बाद उसे सप्लाई किया जाता है.

नो प्रॉफिट के आधार पर देते हैं सप्लाई करते हैं मॉडल

राम मंदिर के मॉडल बनवाकर उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में डिमांड के अनुसार भेजने वाले अनुराग का कहना है कि वे इसे बनवाने और पहुंचाने की खर्च ही लेते हैं. बिना किसी लाभ के वे सप्लाई करते हैं. फिलहाल चार साइज के मॉडल तैयार करवा रहे हैं. जिनकी कीमत 5 सौ से लेकर 3 हजार रुपये तक है. जिसमें डिलेवरी की कीमत भी शामिल रहती है. इन चार मॉडल के अलावा बड़े मॉडल को डिमांड पर ही बनवाते हैं.

उपहार में मॉडल देने का चलन बढ़ा

अनुराग के मुताबिक इस मॉडल की डिमांड बड़ी-बड़ी कॉरपोरेट कंपनियों के साथ ही राजनैतिक दल के नेताओं द्वारा की जा रही है. इसी के साथ शादी समारोह व अन्य कार्यक्रमों में भी उपहार और सम्मान के रूप में मंदिर के मॉडल को भेंट करने का चलन बढ़ रहा है. जिस वजह से इसकी डिमांड में तेजी आई है. बताया कि 22 जनवरी तक एक लाख से अधिक पीस की डिमांड आ सकती है, जिसको पूरा करना उनके लिए चुनौती होगी.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह : अपने मंदिर में जब विराजेंगे रामलला, साक्षी बनेंगे शिव नगरी के संत

यह भी पढ़ें : भगवान राम के लिए कंबोडिया से अयोध्या आई हल्दी, जोधपुर से पहुंचा 600 किलो गाय का घी

प्रयागराज के अनुराग राम मंदिर मॉडल घर-घर तक पहुंचाने में लगे हैं.

प्रयागराज : अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राम मंदिर मॉडल की डिमांड भी बढ़ती जा रही है. प्रयागराज के रहने वाले अनुराग अस्थाना कई सालों से राम मंदिर के मॉडल बनवाते हैं. समय के साथ इनके मॉडल में भी बदलाव होता गया. इन दिनों अनुराग के बनवाए मॉडल की मां में तेजी आई है. उनके मॉडल राजनैतिक दलों के नेताओं से लेकर कॉरपोरेट कंपनियों और शिक्षण संस्थानों तक में उपहार के रूप में दिए जा रहे हैं.

घर-घर तक राम मंदिर के मॉडल को पहुंचाने का है लक्ष्य

अनुराग अस्थाना ने बताया कि वह चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों में राम मंदिर के मॉडल को रखें. उनका यह भी दावा है कि राम मंदिर मॉडल को हाथ में लेने और घर या ऑफिस में रखने से ऊर्जा का संचार होता है. अनुराग अस्थाना 2018 से मॉडल को बनवाकर लोगों के घरों तक पहुंचवाने का कार्य कर रहे हैं. हालांकि अयोध्या में हो रहे भव्य मंदिर निर्माण के अनुरूप उनके मॉडल में भी बदलाव किया गया है.

पाइन बोर्ड से बनाया जाता है राम मंदिर का मॉडल

अनुराग के मुताबिक पाइन बोर्ड से मंदिर के मॉडल को तैयार किया जाता है. एक बार बोर्ड की कटिंग के बाद उसको मॉडल स्वरूप देने के लिये एक-एक कर उसे जोड़ा जाता है. हर हिस्से को बारीकी से जोड़ने के बाद उसे सूखने के लिए रखा जाता है, जिसके बाद पूरी तरह से मॉडल तैयार होने के बाद उसे पॉलिश किया जाता है. पॉलिशिंग के बाद मॉडल तैयार हो जाता है, जिसके बाद उसे सप्लाई किया जाता है.

नो प्रॉफिट के आधार पर देते हैं सप्लाई करते हैं मॉडल

राम मंदिर के मॉडल बनवाकर उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में डिमांड के अनुसार भेजने वाले अनुराग का कहना है कि वे इसे बनवाने और पहुंचाने की खर्च ही लेते हैं. बिना किसी लाभ के वे सप्लाई करते हैं. फिलहाल चार साइज के मॉडल तैयार करवा रहे हैं. जिनकी कीमत 5 सौ से लेकर 3 हजार रुपये तक है. जिसमें डिलेवरी की कीमत भी शामिल रहती है. इन चार मॉडल के अलावा बड़े मॉडल को डिमांड पर ही बनवाते हैं.

उपहार में मॉडल देने का चलन बढ़ा

अनुराग के मुताबिक इस मॉडल की डिमांड बड़ी-बड़ी कॉरपोरेट कंपनियों के साथ ही राजनैतिक दल के नेताओं द्वारा की जा रही है. इसी के साथ शादी समारोह व अन्य कार्यक्रमों में भी उपहार और सम्मान के रूप में मंदिर के मॉडल को भेंट करने का चलन बढ़ रहा है. जिस वजह से इसकी डिमांड में तेजी आई है. बताया कि 22 जनवरी तक एक लाख से अधिक पीस की डिमांड आ सकती है, जिसको पूरा करना उनके लिए चुनौती होगी.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह : अपने मंदिर में जब विराजेंगे रामलला, साक्षी बनेंगे शिव नगरी के संत

यह भी पढ़ें : भगवान राम के लिए कंबोडिया से अयोध्या आई हल्दी, जोधपुर से पहुंचा 600 किलो गाय का घी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.