ETV Bharat / state

प्रयागराज में हो एम्स की स्थापना, MLC ने राष्ट्रपति और पीएम को लिखा पत्र - MLC ने राष्ट्रपति और पीएम को लिखा पत्र

प्रयागराज में कोरोना महामारी ने यहां के लोगों को भयभीत कर दिया है. यहां कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोई समुचित व्यवस्था न होने की वजह से लगातार मौतें हो रही हैं.

प्रयागराज में एम्स की स्थापना की मांग
प्रयागराज में एम्स की स्थापना की मांग
author img

By

Published : May 18, 2021, 9:08 AM IST

प्रयागराजः संगम नगरी में कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है. इस महामारी से निपटने के लिए कोई चिकित्सा व्यवस्था न होने की वजह से यहां लगातार मौतें हो रही हैं. अगर प्रयागराज में एम्स की स्थापना हो जाए तो प्रयागराज सहित आस-पास के 20 जिलों को इसका लाभ मिल सकता है. विधान परिषद सदस्य बासुदेव यादव ने देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पत्र के माध्यम से एक एम्स की मांग की है.

MLC ने राष्ट्रपति और पीएम को लिखा पत्र
MLC ने राष्ट्रपति और पीएम को लिखा पत्र
संगम नगरी में एम्स की मांग

एमएलसी बासुदेव ने पत्र के माध्यम से प्रयागराज की महत्ता को दर्शाते हुए लिखा कि इस माटी ने उच्चकोटि के राजनीतिक, शिक्षाविद, न्यायविद और प्रशासनिक अधिकारी देश सेवा में दिए हैं. प्रदेश और देश की सरकार यहां पर आयोजित होने वाले सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुम्भ में सहयोग करके अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकृष्ट करती है. कुम्भ के दौरान गंगा जमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम की रेती पर विश्व का सबसे बड़ा शहर बसा है. जिसकी ख्याती पूरे देश और प्रदेश को मिलती है. विधान परिषद सदस्य बासुदेव यादव ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से निवेदन करते हुए कहा है कि प्रयागराज की महत्ता और आवश्यकता को देखते हुए यहां पर एम्स की स्थापना की जाए. यहां के लोगों की भी एम्स स्थापना की मांग है. समाजवादी पार्टी महानगर प्रवक्ता सैयद मोहम्मद अस्करी के अनुसार विधान परिषद सदस्य बासुदेव यादव ने अपने पत्र में हण्डिया में ग्राम सभा की 163 एकड़ ज़मीन पर प्रस्ताव तैयार करके तत्कालीन कमिश्नर देवेश चतुर्वेदी और मुख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज के प्रस्ताव से शासन को स्वीकृति हेतु भेजा है. हालांकी ये भी पता चला है कि अभी तक इस प्रस्ताव और परियोजना पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

इसे भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने कहा, गांव की चिकित्सा व्यवस्था राम भरोसे

प्रयागराजः संगम नगरी में कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है. इस महामारी से निपटने के लिए कोई चिकित्सा व्यवस्था न होने की वजह से यहां लगातार मौतें हो रही हैं. अगर प्रयागराज में एम्स की स्थापना हो जाए तो प्रयागराज सहित आस-पास के 20 जिलों को इसका लाभ मिल सकता है. विधान परिषद सदस्य बासुदेव यादव ने देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पत्र के माध्यम से एक एम्स की मांग की है.

MLC ने राष्ट्रपति और पीएम को लिखा पत्र
MLC ने राष्ट्रपति और पीएम को लिखा पत्र
संगम नगरी में एम्स की मांग

एमएलसी बासुदेव ने पत्र के माध्यम से प्रयागराज की महत्ता को दर्शाते हुए लिखा कि इस माटी ने उच्चकोटि के राजनीतिक, शिक्षाविद, न्यायविद और प्रशासनिक अधिकारी देश सेवा में दिए हैं. प्रदेश और देश की सरकार यहां पर आयोजित होने वाले सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुम्भ में सहयोग करके अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकृष्ट करती है. कुम्भ के दौरान गंगा जमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम की रेती पर विश्व का सबसे बड़ा शहर बसा है. जिसकी ख्याती पूरे देश और प्रदेश को मिलती है. विधान परिषद सदस्य बासुदेव यादव ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से निवेदन करते हुए कहा है कि प्रयागराज की महत्ता और आवश्यकता को देखते हुए यहां पर एम्स की स्थापना की जाए. यहां के लोगों की भी एम्स स्थापना की मांग है. समाजवादी पार्टी महानगर प्रवक्ता सैयद मोहम्मद अस्करी के अनुसार विधान परिषद सदस्य बासुदेव यादव ने अपने पत्र में हण्डिया में ग्राम सभा की 163 एकड़ ज़मीन पर प्रस्ताव तैयार करके तत्कालीन कमिश्नर देवेश चतुर्वेदी और मुख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज के प्रस्ताव से शासन को स्वीकृति हेतु भेजा है. हालांकी ये भी पता चला है कि अभी तक इस प्रस्ताव और परियोजना पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

इसे भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने कहा, गांव की चिकित्सा व्यवस्था राम भरोसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.