प्रयागराज: जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सादाबाद क्षेत्र के एक गांव में कुएं से युवक का शव बरामद हुआ है. शव मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. सुचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को रस्सी से खींच कर कुएं से बाहर निकाला. मृतक के भाई के ससुराल वालों पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
जिले के कीटगंज थाना क्षेत्र के बैरहना का रहने वाला युवक मुकेश कुमार सोनकर शनिवार के दिन बाइक से घर से निकला फिर वापस नहीं आया. परिजनों ने पता लगाया तो रविवार के दिन मुकेश की बाइक सादाबाद में मिली. इसके बाद लापता युवक की परिजनों ने हंडिया थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस खोजबीन में जुटी रही. इसी बीच बुधवार यानी देर रात मुकेश का शव सैदाबाद चौकी क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक कुएं से बरामद हुआ.
मामला प्रेम प्रसंग का जा रहा बताया
लोगों के बताए अनुसार मुकेश का अपने भाभी के बहन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो कि आए दिन वह अपने प्रेमिका से मिलने सादाबाद आता जाता रहता था. वहीं मृतक के भाई की शादी हंडिया थाना क्षेत्र के मड युवाडीह गांव से हुई थी. मुकेश शनिवार को भी अपनी प्रेमिका से मिलने घर से निकला था, जिसके बाद वह फिर लौट कर घर वापस नहीं आया.
इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर में 3 दिन से गायब महिला का तालाब में मिला शव
भाई के साले के दुकान पर भी रुका था मुकेश
लोगों के बताया कि शनिवार के दिन मुकेश जब बैरहना से निकला तो अपने भाई के साले की दुकान पर भी रुका था. मामले की छानबीन पूछताछ में जुटी पुलिस ने मुकेश की प्रेमिका से जब पूछताछ की तो प्रेमिका ने बताया कि मुकेश को मारकर कुएं में फेंक दिया गया है. वहीं पुलिस ने इस मामले चार लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.