ETV Bharat / state

प्रयागराज: मां-बाप और बेटी की गला रेतकर हत्या, बहू पर शक - tripal murder in prayagraj

यूपी के प्रयागराज में बीती रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद से गांव में दहशत का माहौल है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

मां-बाप और बेटी की गला रेतकर हत्या
मां-बाप और बेटी की गला रेतकर हत्या
author img

By

Published : May 7, 2020, 12:57 PM IST

Updated : May 7, 2020, 4:41 PM IST

प्रयागराज: संगमनगरी में मांडा थाना क्षेत्र अंतर्गत आंधी गांव में देर रात एक परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई. एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. बुधवार देर रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर सो रहे पति-पत्नी और पुत्री का गला रेत कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. इसके साथ गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है. परिजनों से पूछताछ में यह पता चला है कि उनकी बहू से कुछ दिन पहले कहासुनी हुई थी. जानकारी के आधार पुलिस कई संदिग्धों की तलाश में लगी है.


मां-बाप और बेटी की गला रेतकर हत्या

धारदार हथियार से की गई हत्या

बीती देर रात एक ही परिवार के तीन सदस्यों पति-पत्नी और पुत्री की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतकों के नाम नंदलाल यादव, पत्नी छबीला देवी और पुत्री राजदुलारी है. इस घटना के बाद से पुलिस प्रशासन में जहां हड़कंप मचा हुआ है, तो वहीं गांव में भी दहशत का माहौल है.

घर में बिखरा पड़ा सामान
आसपास के लोगों ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी. सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. इसके बाद आनन-फानन में एसपी जमुनापार भारी पुलिस फोर्स और फील्ड यूनिट के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गये हैं. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने जब घर में जाकर देखा तो वहां कमरे में रखे लोहे के बक्से की कुंडी टूटी मिली. इतना ही नहीं कमरे में भी सामान बिखरा पड़ा था. पुलिस प्रशासन के मुताबिक अभी हत्या का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है.

दो दिन पहले बहु के घर वालों से हुआ था झगड़ा

परिजनों से पूछताछ में यह पता चला है कि इनकी एक बहू है. जिसके घर वालों से दो-तीन दिन पहले कुछ कहासुनी हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने बहू के घर के तीन लोगों को भी पकड़ा है. मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की टीम गठित की गई है.
परिजन कर रहे हैं हंगामा
इस घटना के बाद से गांव वाले और मृतक के परिजनों में आक्रोश है. इस दौरान गांव वालों ने पोस्टमार्टम के लिए डेड बॉडी को ले जाने से रोक दिया. परिजन और ग्रामीण इस बात पर अड़े थे कि जब तक जिलाधिकारी नहीं आएंगे तब तक यहां से बॉडी नहीं जाएगी. हालांकि पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एक परिवार तीन लोगों की हत्या की सूचना मिलते ही मांडा थाना की पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर डेडबॉडी को कस्टडी में ले लिया है. जांच शुरू कर दी गई है. इसके साथ फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम द्वारा जांच की जा रही है. परिजनों और अगल-बगल के लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है. बहुत ही जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
-दीपेंद्र नाथ चौधरी, एसपी यमुनापार, प्रयागराज

प्रयागराज: संगमनगरी में मांडा थाना क्षेत्र अंतर्गत आंधी गांव में देर रात एक परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई. एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. बुधवार देर रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर सो रहे पति-पत्नी और पुत्री का गला रेत कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. इसके साथ गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है. परिजनों से पूछताछ में यह पता चला है कि उनकी बहू से कुछ दिन पहले कहासुनी हुई थी. जानकारी के आधार पुलिस कई संदिग्धों की तलाश में लगी है.


मां-बाप और बेटी की गला रेतकर हत्या

धारदार हथियार से की गई हत्या

बीती देर रात एक ही परिवार के तीन सदस्यों पति-पत्नी और पुत्री की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतकों के नाम नंदलाल यादव, पत्नी छबीला देवी और पुत्री राजदुलारी है. इस घटना के बाद से पुलिस प्रशासन में जहां हड़कंप मचा हुआ है, तो वहीं गांव में भी दहशत का माहौल है.

घर में बिखरा पड़ा सामान
आसपास के लोगों ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी. सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. इसके बाद आनन-फानन में एसपी जमुनापार भारी पुलिस फोर्स और फील्ड यूनिट के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गये हैं. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने जब घर में जाकर देखा तो वहां कमरे में रखे लोहे के बक्से की कुंडी टूटी मिली. इतना ही नहीं कमरे में भी सामान बिखरा पड़ा था. पुलिस प्रशासन के मुताबिक अभी हत्या का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है.

दो दिन पहले बहु के घर वालों से हुआ था झगड़ा

परिजनों से पूछताछ में यह पता चला है कि इनकी एक बहू है. जिसके घर वालों से दो-तीन दिन पहले कुछ कहासुनी हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने बहू के घर के तीन लोगों को भी पकड़ा है. मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की टीम गठित की गई है.
परिजन कर रहे हैं हंगामा
इस घटना के बाद से गांव वाले और मृतक के परिजनों में आक्रोश है. इस दौरान गांव वालों ने पोस्टमार्टम के लिए डेड बॉडी को ले जाने से रोक दिया. परिजन और ग्रामीण इस बात पर अड़े थे कि जब तक जिलाधिकारी नहीं आएंगे तब तक यहां से बॉडी नहीं जाएगी. हालांकि पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एक परिवार तीन लोगों की हत्या की सूचना मिलते ही मांडा थाना की पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर डेडबॉडी को कस्टडी में ले लिया है. जांच शुरू कर दी गई है. इसके साथ फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम द्वारा जांच की जा रही है. परिजनों और अगल-बगल के लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है. बहुत ही जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
-दीपेंद्र नाथ चौधरी, एसपी यमुनापार, प्रयागराज

Last Updated : May 7, 2020, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.