ETV Bharat / state

प्रयागराज में 12 दिनों से चल रहे सांस्कृतिक मेले का हुआ समापन

प्रयागराज में चल रहा सांस्कृतिक मेला हुआ संपन्न. इस बार मेले में ढाई करोड़ से अधिक रुपये की हुई विक्री.

प्रयागराज में 12 दिनों से चल रहे सांस्कृतिक मेले का हुआ समापन
प्रयागराज में 12 दिनों से चल रहे सांस्कृतिक मेले का हुआ समापन
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 10:18 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 10:43 AM IST

प्रयागराज : जिले के सांस्कृतिक केंद्र में 12 दिन से चल रहे शिल्प मेले का रविवार को समापन हो गया. मेले के समापन के दौरान यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मौजूद रहीं. इस बार का शिल्प मेला पूरी तरह शिल्पकारों पर केंद्रित रहा.

मेले में दूर-दूर से आए कारीगरों के हाथों से बनी हुई बस्तुओं की खूब बिक्री हुई. शिल्प मेला के आयोजकों के मुताबिक, इस बार का शिल्प मेला काफी अच्छा रहा. इस वर्ष मेले में लगभग ढाई करोड़ रुपये से अधिक की विक्री हुई है. मेले में दूर-दूर से आए हस्त शिल्प कारीगरों ने भाग लिया. शिल्प मेले में देश भर की सभ्यता के दर्शन हुए.

प्रयागराज में 12 दिनों से चल रहे सांस्कृतिक मेले का हुआ समापन

वहीं इस बार विक्री अच्छी होने के कारण मेले में आए दुकानदार भी खुश हैं. सांस्कृतिक केंद्र के निर्देशक प्रो.सुरेश शर्मा ने बताया कि प्रयागराज में लगाने वाला यह राष्ट्रीय शिल्प मेला वार्षिक मिला है. यह हर साल लगता है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण बीते 2 वर्षों से मेला आयोजित नहीं किया जा रहा था.

इस बार कोरोना महामारी का प्रकोप कम हुआ है. सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक मेले का आयोजन किया गया था. मेले में जनता का काफी सहयोग मिला है.

मेले के माध्यम से युवा पीढ़ी को संदेश देने के लिए लोक परंपरा, लोक संगीत, और लोक नृत्य का आयोजन किया गया था. ताकि युवा पीढ़ी अपनी पुरानी संस्कृति को याद रखे.

इसे पढ़ें- किसान महापंचायत में राकेश टिकैत बोले- कैराना में सरकारी 'प्लान' के तहत हो रहा 'पलायन'

प्रयागराज : जिले के सांस्कृतिक केंद्र में 12 दिन से चल रहे शिल्प मेले का रविवार को समापन हो गया. मेले के समापन के दौरान यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मौजूद रहीं. इस बार का शिल्प मेला पूरी तरह शिल्पकारों पर केंद्रित रहा.

मेले में दूर-दूर से आए कारीगरों के हाथों से बनी हुई बस्तुओं की खूब बिक्री हुई. शिल्प मेला के आयोजकों के मुताबिक, इस बार का शिल्प मेला काफी अच्छा रहा. इस वर्ष मेले में लगभग ढाई करोड़ रुपये से अधिक की विक्री हुई है. मेले में दूर-दूर से आए हस्त शिल्प कारीगरों ने भाग लिया. शिल्प मेले में देश भर की सभ्यता के दर्शन हुए.

प्रयागराज में 12 दिनों से चल रहे सांस्कृतिक मेले का हुआ समापन

वहीं इस बार विक्री अच्छी होने के कारण मेले में आए दुकानदार भी खुश हैं. सांस्कृतिक केंद्र के निर्देशक प्रो.सुरेश शर्मा ने बताया कि प्रयागराज में लगाने वाला यह राष्ट्रीय शिल्प मेला वार्षिक मिला है. यह हर साल लगता है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण बीते 2 वर्षों से मेला आयोजित नहीं किया जा रहा था.

इस बार कोरोना महामारी का प्रकोप कम हुआ है. सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक मेले का आयोजन किया गया था. मेले में जनता का काफी सहयोग मिला है.

मेले के माध्यम से युवा पीढ़ी को संदेश देने के लिए लोक परंपरा, लोक संगीत, और लोक नृत्य का आयोजन किया गया था. ताकि युवा पीढ़ी अपनी पुरानी संस्कृति को याद रखे.

इसे पढ़ें- किसान महापंचायत में राकेश टिकैत बोले- कैराना में सरकारी 'प्लान' के तहत हो रहा 'पलायन'

Last Updated : Dec 13, 2021, 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.