प्रयागराज: शनिवार देर रात को प्रयागराज पुलिस थरवई थाना क्षेत्र में पान की पुलिया के पास पुलिस बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान सामने से आ रही बाइक को पुलिस वालों ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार बैरियर तोड़ते हुए भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा करते हुए रुकने को कहा. बाइक सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस वालों ने अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की. पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
बदमाश पर दर्ज हैं 17 मुकदमें
पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश का नाम मोहम्मद कासिम उर्फ राजाबाबू है. इसके ऊपर थरवई, सराय इनायत के साथ ही शहर के कर्नलगंज, मुट्ठीगंज थाने में मुकदमा दर्ज है.शातिर अपराघी के ऊपर अलग अलग थानों में 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को इस बदमाश की काफी लंबे अरसे से तलाश थी.
इसे भी पढ़ें: प्रयागराज में गंगा किनारे जहां तक जा रही नजर, दिख रहे रेत में दबे शव
कब्जे से बरामद हुई पिस्टल, कारतूस
पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश राजाबाबू के कब्जे से पुलिस को एक पिस्टल के साथ ही कई कारतूस बरामद हुए हैं. इसके अलावा बदमाश के कब्जे से मिली बाइक की डिटेल्स पुलिस पता लगा रही है. एसपी धवल जायसवाल के मुताबिक पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है और किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा था, उसी वक्त पुलिस से उसका आमना सामना हो गया. मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया.