ETV Bharat / state

प्रयागराज: मिनी सदन में हंगामा, बढ़े हाऊस टैक्स को लेकर पार्षदों ने काटा बवाल

author img

By

Published : Aug 26, 2019, 11:04 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नगर निगम के मिनी सदन में पांच महीने देर से सालाना बजट सोमवार को पेश किया गया. मिनी सदन में हाऊस टैक्स विज्ञापन नीति मुद्दों पर सदन जैसे ही आरम्भ हुई एक सुर में सभी ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते सदन में हंगामा शुरू हो गया.

प्रयागराज नगर निगम.

प्रयागराज: प्रयागराज के नगर निगम के मिनी सदन में पांच महीने देर से सालाना बजट सोमवार को पेश किया गया. बजट के अलावा हाऊस टैक्स विज्ञापन नीति भी सदन के समक्ष रखी गई, लेकिन पार्षदों ने बढ़े बजट को लेकर नगर निगम की नीति का जमकर विरोध किया. देखते ही देखते सदन में एक-दूसरे पक्ष के बीच हंगामा शुरू हो गया. इतना ही नहीं सदन की कार्यवाही को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा.

मामले की जानकारी देते नगर निगम उपाध्यक्ष.


प्रयागराज के नगर निगम के मिनी सदन में हाऊस टैक्स विज्ञापन नीति मुद्दों पर सदन जैसे ही आरम्भ हुई. सभी ने एक सुर में इसका विरोध करना शुरू कर दिया. इन पार्षदों का कहना है कि अगर हाउस टैक्स 4 गुना बढ़ाया गया तो क्या सदन के कार्यवाही के पहले पार्षदों की बैठक बुलाकर इस पर सहमति ली गई.

पढ़ें- प्रयागराज में गंगा-यमुना का जलस्तर घटने के बाद भी लोग क्यों हैं भयभीत, जानने के लिए पढ़ें


पार्षदों का कहना है कि हम जनता के बीच रहते हैं. हमे जनता को जवाब देना पड़ रहा है. आमतौर पर नए वित्तीय वर्ष आरम्भ होने पर अप्रैल माह में बजट पेश किया जाना चाहिए, लेकिन पांच माह बिलम्ब से यह बजट सदन में रखा जा रहा है. इन पांच महीनों में करोड़ों रूपये खर्च भी हो चुके हैं. अब शेष बचे सात माह के लिए ये बजट काम में आएगा.

प्रयागराज: प्रयागराज के नगर निगम के मिनी सदन में पांच महीने देर से सालाना बजट सोमवार को पेश किया गया. बजट के अलावा हाऊस टैक्स विज्ञापन नीति भी सदन के समक्ष रखी गई, लेकिन पार्षदों ने बढ़े बजट को लेकर नगर निगम की नीति का जमकर विरोध किया. देखते ही देखते सदन में एक-दूसरे पक्ष के बीच हंगामा शुरू हो गया. इतना ही नहीं सदन की कार्यवाही को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा.

मामले की जानकारी देते नगर निगम उपाध्यक्ष.


प्रयागराज के नगर निगम के मिनी सदन में हाऊस टैक्स विज्ञापन नीति मुद्दों पर सदन जैसे ही आरम्भ हुई. सभी ने एक सुर में इसका विरोध करना शुरू कर दिया. इन पार्षदों का कहना है कि अगर हाउस टैक्स 4 गुना बढ़ाया गया तो क्या सदन के कार्यवाही के पहले पार्षदों की बैठक बुलाकर इस पर सहमति ली गई.

पढ़ें- प्रयागराज में गंगा-यमुना का जलस्तर घटने के बाद भी लोग क्यों हैं भयभीत, जानने के लिए पढ़ें


पार्षदों का कहना है कि हम जनता के बीच रहते हैं. हमे जनता को जवाब देना पड़ रहा है. आमतौर पर नए वित्तीय वर्ष आरम्भ होने पर अप्रैल माह में बजट पेश किया जाना चाहिए, लेकिन पांच माह बिलम्ब से यह बजट सदन में रखा जा रहा है. इन पांच महीनों में करोड़ों रूपये खर्च भी हो चुके हैं. अब शेष बचे सात माह के लिए ये बजट काम में आएगा.

Intro:7006861412 ritesh singh

मिनी सदन में हंगामा बढ़े हाऊस टैक्स को लेकर पार्षदों ने काटा बवाल

प्रयागराज के नगर निगम के मिनी सदन में पाँच महीने के देरी से सालाना वजट सोमवार को पेश किया गया बजट के अलावा नई विज्ञापन नीति भी समझ रक्खी गई।लेकिन पार्षदो ने बढ़े बजट को लेकर नगर निगम की नीति का जमकर विरोध किया और देखते ही देखते सदन में एक दूसरे पक्ष के बीच हंगामा सुरु होगया इतना ही नही सदन की कार्यवाही को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।




Body:प्रयागराज के नगर निगम के मिनी सदन में हाऊस टैक्स विज्ञापन नीति मुद्दों पर सदन जैसे ही आरम्भ हुई सभी ने एक सुर में इसका विरोध करना सुरु कर दिया ।इन पार्षदो का कहना था कि अगर हाउस टैक्स 4 गुना बढ़ाया गया तो क्या सदन के कार्यवाही के पहले पार्षदो की बैठक बुलाकर इस पर सहमति ली गई । पार्षदो का कहना है कि हम जनता के बीच रहते है।हमे जनता को जवाब देना पड़ रहा है।आम तौर पर नए वित्तीय वर्ष आरम्भ होने पर अप्रैल माह में बजट पेश किया जाना चाहिए लेकिन पाँच माह बिलम्ब से यह बजट सदन में रखा जा रहा है ।इन पाँच महीनों में करोड़ो रूपये खर्च भी हो चुके है।अब शेष बचे सात माह के लिए ये बजट काम मे आएगा।प्रयागराज के नगर निगम के मिनी सदन में पाँच महीने के देरी से सालाना वजट सोमवार को पेश किया गया बजट के अलावा नई विज्ञापन नीति भी समझ रक्खी गई।लेकिन पार्षदो ने बढ़े बजट को लेकर नगर निगम की नीति का जमकर विरोध किया और देखते ही देखते सदन में एक दूसरे पक्ष के बीच हंगामा सुरु होगया इतना ही नही सदन की कार्यवाही को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।

बाइट ---- ओम प्रकाश ( उपाध्यक्ष नगर निगम)
बाइट --- पार्षद
बाइट --- पार्षद




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.