ETV Bharat / state

प्रयागराज: सात इंडोनेशियाई में से एक जमाती कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन में भर्ती - coronavirus news

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना पॉजिटिव मरीज को कोटवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

सात इंडोनेशियाई में से एक जमाती कोरोना पॉजिटिव
सात इंडोनेशियाई में से एक जमाती कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 10:53 AM IST

प्रयागराज: जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पुलिस और जिला प्रशासन पॉजिटिव शख्स के संपर्कियों को खोजने में जुटी है. दिल्ली के निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात से होकर आए 7 इंडोनेशियाई में चार की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. वहीं बाकी तीन जमाती की रिपोर्ट में से एक की रिपोर्ट रविवार की देर शाम पॉजिटिव आने से प्रशासन में दहशत का माहौल देखने को मिला. अभी भी प्रशासन को दो लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है. दूसरी तरफ रिपोर्ट आते ही पीड़ित को कोटवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

सात इंडोनेशियाई में से एक जमाती कोरोना पॉजिटिव
सात इंडोनेशियाई में से एक जमाती कोरोना पॉजिटिव
शाहगंज मस्जिद में पकड़े गए थे 37 जमातीबीते रविवार की रात दिल्ली प्रशासन ने सूचना मिलने के आधार पर प्रयागराज के शाहगंज मस्जिद में छिपकर बैठे 37 जमातियों को पकड़ा था. सभी जमातियों को करेली के गेस्टहाउस में क्वारंटाइन कर दिया गया था. इसमें से सात इंडोनेशियाई समेत कुल 11 लोगों का सैम्पल लखनऊ भेजा गया था.

दूसरे दिन आठ की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन तीन संदिग्ध जमातियों के सैंपल पुणे लैब में जांच के लिए भेज दिए गए थे. उसी में से रविवार की शाम एक रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने मरीजों को गेस्ट हाउस से निकालकर कोटवा सीएचसी में शिफ्ट कराया. अभी पॉजिटिव मरीज की स्थिति सामान्य है. जैसे ही कोई दिक्कत होगी तो उसे बेली अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. अभी भी दो इंडोनेशियाई और एक अन्य शख्स की रिपोर्ट का इंतजार है.

संपर्क में आए लोगों की तलाश जारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीएस बाजपेई ने जानकारी देते हुए बताया, कि जिस इंडोनेशियाई शख्स में कोरोना वायरस पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, वह काफी लंबे समय से प्रयागराज में रह रहा है. कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद से ही, अब उसके संपर्क में आने वाले लोगों की खोजबीन शुरू कर दी गई है. आशंका है कि युवक के संपर्क में चिकित्सा टीम समेत कई लोग आ चुके हैं. उन सभी को आइसोलेटेड किया जाएगा.

845 में से 806 लोगों को किया गया है क्वारंटाइन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीएस बाजपेयी ने जानकारी देते हुए बताया, कि जिले में अभी कुल 23 संभावित मरीजों का सैम्पल टेस्ट के लिए भेजा जा चुका है. इसमें से 19 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और एक इंडोनेशियाई की रिपोर्ट रविवार की शाम पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही अभी भी तीन मरीजों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ये भी बताया कि कोरोना प्रभावित देशों की यात्रा करने वालों की संख्या 845 थी, जिसमें से 806 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करके सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है. बचे हुए 39 की खोज जारी है, बहुत जल्द सभी का परीक्षण करके निगरानी में रखा जाएगा.


प्रयागराज: जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पुलिस और जिला प्रशासन पॉजिटिव शख्स के संपर्कियों को खोजने में जुटी है. दिल्ली के निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात से होकर आए 7 इंडोनेशियाई में चार की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. वहीं बाकी तीन जमाती की रिपोर्ट में से एक की रिपोर्ट रविवार की देर शाम पॉजिटिव आने से प्रशासन में दहशत का माहौल देखने को मिला. अभी भी प्रशासन को दो लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है. दूसरी तरफ रिपोर्ट आते ही पीड़ित को कोटवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

सात इंडोनेशियाई में से एक जमाती कोरोना पॉजिटिव
सात इंडोनेशियाई में से एक जमाती कोरोना पॉजिटिव
शाहगंज मस्जिद में पकड़े गए थे 37 जमातीबीते रविवार की रात दिल्ली प्रशासन ने सूचना मिलने के आधार पर प्रयागराज के शाहगंज मस्जिद में छिपकर बैठे 37 जमातियों को पकड़ा था. सभी जमातियों को करेली के गेस्टहाउस में क्वारंटाइन कर दिया गया था. इसमें से सात इंडोनेशियाई समेत कुल 11 लोगों का सैम्पल लखनऊ भेजा गया था.

दूसरे दिन आठ की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन तीन संदिग्ध जमातियों के सैंपल पुणे लैब में जांच के लिए भेज दिए गए थे. उसी में से रविवार की शाम एक रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने मरीजों को गेस्ट हाउस से निकालकर कोटवा सीएचसी में शिफ्ट कराया. अभी पॉजिटिव मरीज की स्थिति सामान्य है. जैसे ही कोई दिक्कत होगी तो उसे बेली अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. अभी भी दो इंडोनेशियाई और एक अन्य शख्स की रिपोर्ट का इंतजार है.

संपर्क में आए लोगों की तलाश जारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीएस बाजपेई ने जानकारी देते हुए बताया, कि जिस इंडोनेशियाई शख्स में कोरोना वायरस पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, वह काफी लंबे समय से प्रयागराज में रह रहा है. कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद से ही, अब उसके संपर्क में आने वाले लोगों की खोजबीन शुरू कर दी गई है. आशंका है कि युवक के संपर्क में चिकित्सा टीम समेत कई लोग आ चुके हैं. उन सभी को आइसोलेटेड किया जाएगा.

845 में से 806 लोगों को किया गया है क्वारंटाइन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीएस बाजपेयी ने जानकारी देते हुए बताया, कि जिले में अभी कुल 23 संभावित मरीजों का सैम्पल टेस्ट के लिए भेजा जा चुका है. इसमें से 19 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और एक इंडोनेशियाई की रिपोर्ट रविवार की शाम पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही अभी भी तीन मरीजों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ये भी बताया कि कोरोना प्रभावित देशों की यात्रा करने वालों की संख्या 845 थी, जिसमें से 806 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करके सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है. बचे हुए 39 की खोज जारी है, बहुत जल्द सभी का परीक्षण करके निगरानी में रखा जाएगा.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.