ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में कोरोना गाइडलाइन की उड़ रहीं धज्जियां - यूपी पंचायत चुनाव 2021

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशी जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं. प्रयागराज में फॉर्म की खरीद और नो ड्यूज सर्टिफिकेट लेने के दौरान कोरोना की गाइडलाइन का पालन किसी भी केंद्र पर नहीं हो रहा है. फॉर्म खरीदने आए प्रत्याशी ही नहीं, अधिकारी भी कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे हैं.

जिला पंचायत कार्यालय पर प्रत्याशियों की भीड़.
जिला पंचायत कार्यालय पर प्रत्याशियों की भीड़.
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 12:43 PM IST

प्रयागराज: यूपी में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल को है. 15 अप्रैल को ही प्रयागराज में भी मतदान होगा. चुनाव में नामांकन करने के लिए अदेय प्रमाण पत्र (नो ड्यूज सर्टिफिकेट) बनवाने के लिए जिला पंचायत कार्यालय पर लोगों की भीड़ लग रही है. साथ ही नामांकन फॉर्म खरीदने वाले प्रत्याशी भी जिला पंचायत कार्यालय पहुंच रहे हैं. ऐसे में कार्यालय पर कोरोना नियमों का जमकर उल्लंघन हो रहा है.

जिला पंचायत कार्यालय पर प्रत्याशियों की भीड़.

जिला पंचायत की 84 सीटों के लिए बिक चुके 1200 से अधिक फॉर्म
प्रयागराज में जिला पंचायत सदस्य के 84 पदों पर मतदान होना है. इन सीटों के उम्मीदवार जिला पंचायत कार्यालय में नामांकन फॉर्म खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं. जिले की 84 जिला पंचायत सदस्यों के लिए बुधवार दोपहर तक 1200 से अधिक नामांकन फॉर्म बिक चुके हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि 84 पदों के लिए 1600 से अधिक नामांकन फॉर्म बिकेंगे.

अदेय प्रमाण पत्र बनवाने को जुटी भीड़
पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों को जिला पंचायत कार्यालय से अदेय प्रमाण पत्र बनवाना अनिवार्य है. इस प्रमाण पत्र के बिना त्रिस्तरीय पंचायत में नामांकन नहीं किया जा सकता. ऐसे में जिला पंचायत कार्यालय में प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है. लोग कड़ी धूप में घंटों खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. इस दौरान कोरोना नियमों का बिल्कुल भी पालन नहीं किया जा रहा है. लोग बिना मास्क लगाए कार्यालय पर पहुंच रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बिना लाइन में लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः प्रयागराज में बेकाबू हुआ कोरोना, एक दिन में मिले 475 संक्रमित, 3 की मौत

अफसरों का दावा-कोरोना गाइडलाइन का करवाया जा रहा है पालन
जिला पंचायत सदस्य के एआरओ का कार्य देख रहे एडीएम नजूल का कहना है कि नामांकन फॉर्म से लेकर नो ड्यूज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए अलग-अलग काउंटर खोले गए हैं. साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए सभी को निर्देश दिए गए हैं. बीच-बीच में लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. इसके लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की घई है.

प्रयागराज: यूपी में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल को है. 15 अप्रैल को ही प्रयागराज में भी मतदान होगा. चुनाव में नामांकन करने के लिए अदेय प्रमाण पत्र (नो ड्यूज सर्टिफिकेट) बनवाने के लिए जिला पंचायत कार्यालय पर लोगों की भीड़ लग रही है. साथ ही नामांकन फॉर्म खरीदने वाले प्रत्याशी भी जिला पंचायत कार्यालय पहुंच रहे हैं. ऐसे में कार्यालय पर कोरोना नियमों का जमकर उल्लंघन हो रहा है.

जिला पंचायत कार्यालय पर प्रत्याशियों की भीड़.

जिला पंचायत की 84 सीटों के लिए बिक चुके 1200 से अधिक फॉर्म
प्रयागराज में जिला पंचायत सदस्य के 84 पदों पर मतदान होना है. इन सीटों के उम्मीदवार जिला पंचायत कार्यालय में नामांकन फॉर्म खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं. जिले की 84 जिला पंचायत सदस्यों के लिए बुधवार दोपहर तक 1200 से अधिक नामांकन फॉर्म बिक चुके हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि 84 पदों के लिए 1600 से अधिक नामांकन फॉर्म बिकेंगे.

अदेय प्रमाण पत्र बनवाने को जुटी भीड़
पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों को जिला पंचायत कार्यालय से अदेय प्रमाण पत्र बनवाना अनिवार्य है. इस प्रमाण पत्र के बिना त्रिस्तरीय पंचायत में नामांकन नहीं किया जा सकता. ऐसे में जिला पंचायत कार्यालय में प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है. लोग कड़ी धूप में घंटों खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. इस दौरान कोरोना नियमों का बिल्कुल भी पालन नहीं किया जा रहा है. लोग बिना मास्क लगाए कार्यालय पर पहुंच रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बिना लाइन में लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः प्रयागराज में बेकाबू हुआ कोरोना, एक दिन में मिले 475 संक्रमित, 3 की मौत

अफसरों का दावा-कोरोना गाइडलाइन का करवाया जा रहा है पालन
जिला पंचायत सदस्य के एआरओ का कार्य देख रहे एडीएम नजूल का कहना है कि नामांकन फॉर्म से लेकर नो ड्यूज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए अलग-अलग काउंटर खोले गए हैं. साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए सभी को निर्देश दिए गए हैं. बीच-बीच में लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. इसके लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की घई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.