प्रयागराज: शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यकर्ताओं ने इसे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया और आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ने का संकल्प लिया. कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करने आनंद भवन पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाते हुए उन्हें याद किया.
गौरतलब है हर साल 19 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनाई जाती है. जिसके चलते शुक्रवार को कई कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता प्रयागराज के सर्किट हाउस चौराहा स्थित आनंद भवन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आनंद भवन स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया. इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा कि भारत को मजबूत, आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के लिए इंदिरा गांधी के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.
इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता हसीब अहमद ने पीएम मोदी की तरफ से नये कृषि कानून वापस लेने के ऐलान को किसानों की जीत बताया. कहा कि ये लड़ाई देश के किसानों और उनके आत्मसम्मान की थी. उनके संघर्ष की कहानी अगली पीढ़ियों को इतिहास की किताबों में पढ़ाई जाएगी. उन्होंने न सिर्फ अपनी रोजगार की रक्षा की बल्कि तानाशाही दबाव में एक दम तोड़ती लोकतांत्रिक व्यवस्था, संविधान, संवैधानिक अधिकारों के साथ लोकतंत्र को भी अपने प्राण देकर बचाया है.
यह भी पढ़ें- मेजा विधानसभा क्षेत्र की जनता बोली, विधायक हैं ठीक लेकिन सरकार से है नाराजगी
वहीं प्रयागराज के गंगापार से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश के विकास और उन्नति के लिए अपने जीवन का बलिदान कर दिया. उनका यह बलिदान युगों-युगों तक याद किया जाएगा. इंदिरा गांधी ने अपने 20 सूत्री कार्यक्रम से समाज के हर तबके के विकास पर ध्यान दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप