प्रयागराजः जिले के सोरांव थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई. रविवार को कांग्रेस विधानमंडल के नेता प्रमोद तिवारी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस समय पूरे प्रदेश में दुष्कर्म और सामूहिक हत्या का दौर चल रहा है.
प्रदेश में दुष्कर्म और सामूहिक हत्या का दौर
वहीं भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि इस समय पूरे प्रदेश में दुष्कर्म और सामूहिक हत्या का दौर चल रहा है. प्रदेश की कानून व्यवस्था बिल्कुल बिगड़ चुकी है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि अपराधी कानून को चुनौती दे रहे हैं और उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है.
इसे भी पढें- प्रयागराज हत्याकांड: सभी पांच शवों का हुआ अंतिम संस्कार, परिजनों ने लगाई सुरक्षा की गुहार