ETV Bharat / state

प्रयागराज की 12 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस को 40 फीसदी महिला उम्मीदवारों का इंतजार - 12 assembly seats of Prayagraj

प्रियंका गांधी के 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने के एलान के बाद भी अभी तक प्रयागराज की 12 विधानसभा सीटों के लिए सिर्फ 15 आवेदन आए हैं. ऐसे में कांग्रेस को अभी महिलाओं उम्मीदवारों के आवेदन का इंतजार है.

कांग्रेस शहर अध्यक्ष अंशुमान मिश्रा.
कांग्रेस शहर अध्यक्ष अंशुमान मिश्रा.
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 9:01 PM IST

प्रयागराजः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव प्रियंका गांधी ने भले ही 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने का एलान कर दिया है. लेकिन 40 फीसदी सीटों पर महिला उम्मीदवार उतारने की राह भी इतनी आसान नहीं है. क्योंकि वर्तमान में कांग्रेस का महिला संगठन अन्य दलों के मुकाबले कमजोर है. यही वजह है कि प्रियंका गांधी ने 40 फीसद महिलाओं को टिकट के लिए आवेदन करने की तारीख भी 15 नवम्बर तक के लिए बढ़ा दी है. इसके बावजूद प्रयागराज में 12 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिये अभी तक 80 के करीब आवेदन मिले हैं, जिसमें कुल 15 महिलाओं ने दावेदारी की है. शहर की तीनों विधानसभा सीटों के लिए महिला नेताओं ने आवेदन किया है. बाकी की सीटों पर किसी महिला ने दावेदारी नहीं पेश की है.

कांग्रेस शहर अध्यक्ष अंशुमान मिश्रा.

कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अंशुमान मिश्रा का कहना है कि अभी 15 नवम्बर तक महिलाएं विधानसभा चुनाव का टिकट पाने के लिये आवेदन कर सकती हैं. हर विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए महिला उम्मीदवारों द्वारा टिकट के लिए दावेदारी की जाएगी. अंशुमान मिश्रा का कहना है कि जब से 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने की बात कही गयी है, उसके बाद पार्टी की महिला नेताओं का उत्साह के साथ ही सक्रियता भी बढ़ गई है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में प्रयागराज में विधानसभा टिकट पाने के लिए कई और महिला नेताओं की तरफ से आवेदन किया जाएगा.


इसे भी पढ़ें-फ्लाइट में मिले अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी, जानें दोनों में क्या बातचीत हुई


भाजपा महिला मोर्चा काशी प्रान्त की क्षेत्रीय मंत्री वंदना सिंह ने प्रियंका गांधी के इस दांव को चुनावी स्टंट बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सिर्फ गांधी परिवार की ही तीन पीढ़ियों की महिला नेता सक्रिय रही हैं. अब 2022 के चुनाव में महिलाओं के सहारे प्रियंका गांधी अपनी डूबती हुई नाव को उबारना चाहती हैं. लेकिन आज की तारीख में कांग्रेस पार्टी के पास चुनाव लड़ाने के लिए महिला नेताओं की कमी है. यही वजह है कि उनके नेता अब महिलाओं को चुनाव लड़ाने के लिए तलाश रहे हैं. वंदना सिंह ने कहा कि महिला नेताओं की कमी के कारण प्रियंका गांधी अपनी बात के मुताबिक 40 फीसदी महिलाओं को टिकट भी नहीं दे पाएंगी.

प्रयागराजः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव प्रियंका गांधी ने भले ही 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने का एलान कर दिया है. लेकिन 40 फीसदी सीटों पर महिला उम्मीदवार उतारने की राह भी इतनी आसान नहीं है. क्योंकि वर्तमान में कांग्रेस का महिला संगठन अन्य दलों के मुकाबले कमजोर है. यही वजह है कि प्रियंका गांधी ने 40 फीसद महिलाओं को टिकट के लिए आवेदन करने की तारीख भी 15 नवम्बर तक के लिए बढ़ा दी है. इसके बावजूद प्रयागराज में 12 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिये अभी तक 80 के करीब आवेदन मिले हैं, जिसमें कुल 15 महिलाओं ने दावेदारी की है. शहर की तीनों विधानसभा सीटों के लिए महिला नेताओं ने आवेदन किया है. बाकी की सीटों पर किसी महिला ने दावेदारी नहीं पेश की है.

कांग्रेस शहर अध्यक्ष अंशुमान मिश्रा.

कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अंशुमान मिश्रा का कहना है कि अभी 15 नवम्बर तक महिलाएं विधानसभा चुनाव का टिकट पाने के लिये आवेदन कर सकती हैं. हर विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए महिला उम्मीदवारों द्वारा टिकट के लिए दावेदारी की जाएगी. अंशुमान मिश्रा का कहना है कि जब से 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने की बात कही गयी है, उसके बाद पार्टी की महिला नेताओं का उत्साह के साथ ही सक्रियता भी बढ़ गई है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में प्रयागराज में विधानसभा टिकट पाने के लिए कई और महिला नेताओं की तरफ से आवेदन किया जाएगा.


इसे भी पढ़ें-फ्लाइट में मिले अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी, जानें दोनों में क्या बातचीत हुई


भाजपा महिला मोर्चा काशी प्रान्त की क्षेत्रीय मंत्री वंदना सिंह ने प्रियंका गांधी के इस दांव को चुनावी स्टंट बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सिर्फ गांधी परिवार की ही तीन पीढ़ियों की महिला नेता सक्रिय रही हैं. अब 2022 के चुनाव में महिलाओं के सहारे प्रियंका गांधी अपनी डूबती हुई नाव को उबारना चाहती हैं. लेकिन आज की तारीख में कांग्रेस पार्टी के पास चुनाव लड़ाने के लिए महिला नेताओं की कमी है. यही वजह है कि उनके नेता अब महिलाओं को चुनाव लड़ाने के लिए तलाश रहे हैं. वंदना सिंह ने कहा कि महिला नेताओं की कमी के कारण प्रियंका गांधी अपनी बात के मुताबिक 40 फीसदी महिलाओं को टिकट भी नहीं दे पाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.