प्रयागराज: गांधी जयंती के बाद भी महात्मा गांधी को नमन करते हुए उनके विचारों को याद कर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित नमन कार्यक्रम में लोगों ने गांधी जी के विचारों पर आधारित विचार गोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
- उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित 'नमन' कार्यक्रम में गांधी जी के विचारों पर गोष्ठी का आयोजन किया गया.
- दिल्ली से आई भजन गायिका विधि शर्मा ने अपने भजनों से लोगों को मन मोह किया.
- गोष्ठी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
- कार्यक्रम में गांधी जी के आंदोलन और उनके द्वारा किए गए कार्यों का वर्णन किया गया.