ETV Bharat / state

प्रयागराज: मंडलायुक्त ने स्मार्ट सिटी फेज-2 के कार्यों को अक्टूबर तक पूरा करने के दिए निर्देश - प्रयागराज स्मार्ट सिटी

यूपी के प्रयागराज में मण्डलायुक्त आर. रमेश कुमार की अध्यक्षता में मेला कार्यालय स्थित आईसीसीसी सभागार में स्मार्ट सिटी की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में फेज-2 के अन्तर्गत होने वाले कार्यों को अक्टूबर तक पूरा करने के निर्देश दिए गए.

मंडलायुक्त ने आईसीसीसी सभागार की बैठक.
मंडलायुक्त ने आईसीसीसी सभागार की बैठक.
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 12:20 PM IST

प्रयागराज: मण्डलायुक्त आर. रमेश कुमार की अध्यक्षता में मेला कार्यालय स्थित आईसीसीसी सभागार में स्मार्ट सिटी की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में फेज-2 के अन्तर्गत होने वाले कार्यों को अक्टूबर तक पूरा करने का निर्देश दिया गया. मण्डलायुक्त ने स्मार्ट सिटी परियोजना के फेज-2 के अन्तर्गत होने वाले कार्यों की समय सीमा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत बढ़ाने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि इस चरण में होने वाले कार्य अक्टूबर 2020 तक हर हाल में पूर्ण कर लें.

मण्डलायुक्त ने कार्यशील योजनाओं में आ रही रुकावटों को दूर करते हुए निर्धारित समय सीमा में सम्बंधित प्रोजेक्ट को पूरा कराने के लिए कहा है. बैठक में मण्डलायुक्त ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगने वाले सीसीटीवी कैमरे की प्रगति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिया कि जिन जगहों पर कैमरों को लगाने में परेशानी हो रही है, उन दिक्कतों को दूर करते हुए तत्काल इस कार्य को पूर्ण करें.

जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में चिन्हित शेष जगहों पर लगने वाले सिग्नल में आ रही दिक्कतों को एक सप्ताह के अंदर दूर करें. स्थान लोकेशन में कहीं किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि मजार तिराहे पर लगने वाले सिग्नल एवं कैमरों का कार्य जल्द से जल्द शुरू करें.

साथ ही मण्डलायुक्त ने आईसीसीसी में बने इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शहर में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए लगे विभिन्न उपकरणों के बारे में जानकारी ली. इन उपकरणों के माध्यम से शहर में ट्रैफिक की व्यवस्था आने वाले दिनों में और बेहतर होगी. प्रमुख चैराहों पर वायरलेस माइक के माध्यम से विभिन्न ट्रैफिक सम्बंधी जानकारियां दी जायेंगी.

इसके साथ ही शहर में साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत नगर निगम के वाहनों की पोजिशनिंग, लोडिंग क्षमता एवं उनका निस्तारण इत्यादि की निगरानी इन अत्याधुनिक तकनीकों के माध्यम से की जायेगी. इससे शहर को साफ-सुथरा रखने में मदद मिलेगी. बैठक में आईजी जोन केपी सिंह, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष टीके शिबू, नगर आयुक्त रविरंजन सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

प्रयागराज: मण्डलायुक्त आर. रमेश कुमार की अध्यक्षता में मेला कार्यालय स्थित आईसीसीसी सभागार में स्मार्ट सिटी की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में फेज-2 के अन्तर्गत होने वाले कार्यों को अक्टूबर तक पूरा करने का निर्देश दिया गया. मण्डलायुक्त ने स्मार्ट सिटी परियोजना के फेज-2 के अन्तर्गत होने वाले कार्यों की समय सीमा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत बढ़ाने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि इस चरण में होने वाले कार्य अक्टूबर 2020 तक हर हाल में पूर्ण कर लें.

मण्डलायुक्त ने कार्यशील योजनाओं में आ रही रुकावटों को दूर करते हुए निर्धारित समय सीमा में सम्बंधित प्रोजेक्ट को पूरा कराने के लिए कहा है. बैठक में मण्डलायुक्त ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगने वाले सीसीटीवी कैमरे की प्रगति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिया कि जिन जगहों पर कैमरों को लगाने में परेशानी हो रही है, उन दिक्कतों को दूर करते हुए तत्काल इस कार्य को पूर्ण करें.

जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में चिन्हित शेष जगहों पर लगने वाले सिग्नल में आ रही दिक्कतों को एक सप्ताह के अंदर दूर करें. स्थान लोकेशन में कहीं किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि मजार तिराहे पर लगने वाले सिग्नल एवं कैमरों का कार्य जल्द से जल्द शुरू करें.

साथ ही मण्डलायुक्त ने आईसीसीसी में बने इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शहर में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए लगे विभिन्न उपकरणों के बारे में जानकारी ली. इन उपकरणों के माध्यम से शहर में ट्रैफिक की व्यवस्था आने वाले दिनों में और बेहतर होगी. प्रमुख चैराहों पर वायरलेस माइक के माध्यम से विभिन्न ट्रैफिक सम्बंधी जानकारियां दी जायेंगी.

इसके साथ ही शहर में साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत नगर निगम के वाहनों की पोजिशनिंग, लोडिंग क्षमता एवं उनका निस्तारण इत्यादि की निगरानी इन अत्याधुनिक तकनीकों के माध्यम से की जायेगी. इससे शहर को साफ-सुथरा रखने में मदद मिलेगी. बैठक में आईजी जोन केपी सिंह, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष टीके शिबू, नगर आयुक्त रविरंजन सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.