प्रयागराज : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद के गिरोह के कब्जे से छुड़ाई गयी जमीन पर भूमिपूजन किया. इस जमीन पर अब गरीबों के लिए 76 घर बनाए जाएंगे. अतीक अहमद गैंग के कब्जे से मुक्त करायी गयी जमीन पर अब गरीबों के लिए आवास बनाए जाएंगे.
भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद सीएम योगी ने यूपी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की. सीएम योगी ने यूपी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल से मिलकर उनका हाल-चाल लिया.
सीएम योगी ने लाभार्थियों को बांटे प्रमाणपत्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद के गिरोह के कब्जे से छुड़ाई गयी जमीन पर भूमिपूजन किया. इस जमीन पर अब गरीबों के लिए 76 घर बनाए जाएंगे. जनसभा में उन्होंने कई योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र बांटे. सीएम योगी ने कहा कि 1731 वर्ग मीटर जमीन कब्जा मुक्त कराई है.
लूकरगंज की इस भूमि पर 76 ईडब्ल्यूएस कॉलोनी बनाई जाएगी. सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी इत्र नहीं समाजवादी बदबू है, गरीबों की बद्दुआ को लेकर प्रदेश में फैलाई जा रही है. किसी गरीब को अन्न, शासन की योजनाओं से वंचित करके जो पैसा इन्होंने लूटा था, वह पैसा अब दीवारों से निकल रहा है. यह पैसा गरीब का है. यह जीरों टोलरेंस नीति का ही परिणाम है कि माफिआयों के कब्जे से जमीनों को मुक्त उन पर गरीबों के लिए आवास बनाए जा रहे हैं.
इसे पढ़ें- माफिया अतीक अहमद से मुक्त करायी गयी जमीन पर बनेंगे फ्लैट, सीएम योगी ने किया भूमिपूजन