प्रयागराजः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) शनिवार की शाम प्रयागराज पहुंचे. जहां उन्होंने कौशांबी से सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर घर जाकर शोक संवेदना प्रकट की. भाजपा सांसद के पिता अमरनाथ सोनकर का निधन हुआ था. जिसके बाद के शनिवार को तेरहवीं कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. शहर के धूमनगंज इलाके में स्थित भाजपा सांसद के घर सीएम योगी और कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह (Cabinet Minister Swatantradev Singh), सिद्धार्थनाथ सिंह और आशुतोष टंडन समेत कई नेता पहुंचे.
बता दें कि कौशाम्बी सांसद के घर पहुंचकर सीएम योगी ने उनके पिता स्वर्गीय अमरनाथ सोनकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी सांसद विनोद सोनकर (BJP MP Vinod Sonkar) के घर में जाकर उनको और परिवार वालों को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधवाया. इस दौरान सीएम 15 मिनट तक सांसद के घर में रुके रहे. उन्होंने सांसद के आवास पर मौजूद पार्टी के विधायकों, सांसदों और वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात की. इसके बाद वहां से निकलकर सीएम सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए.
यह भी पढ़ें- विधानसभा में तीन पत्ती गेम खेल रहे थे विधायक, अखिलेश ने वीडियो ट्वीट कर साधा निशाना
कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह समेत कई और नेताओं ने सांत्वना जतायी
सीएम योगी के साथ ही कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और आशुतोष टंडन भी पहुंचे थे. इस मौके पर पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा है कि बीजेपी सांसद विनोद सोनकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी हैं. उन्होंने कहा है कि आज पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और खुद सीएम योगी आदित्यनाथ यहां पहुंचे. सभी ने मृतक की आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की है.
यह भी पढ़ें-सपा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख सऊद को मुंबई पुलिस ने घर से किया अरेस्ट