प्रयागराज: स्वच्छ भारत मिशन के तहत गुरुवार को बेली हॉस्पिटल में प्रयागराज एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा वार्डों की साफ-सफाई की गई. वार्ड के बाहर झाड़ी की कटाई से लेकर वार्डों की पूरी सफाई की गई. एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक सुनील कुमार यादव ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रयागराज एयरपोर्ट अथॉरिटी ने शहर में सफाई का जिम्मा लिया है. हमारी टीम ने बेली हॉस्पिटल के वार्डों की सफाई की है. हॉस्पिटल प्रशासन के आदेश से हर सप्ताह स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई की जाएगी.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उठाया शहर की सफाई का जिम्मा
एयरपोर्ट निदेशक सुनील यादव बताते हैं कि शहर के अलग-बगल जुड़े गांवों को गोद लेकर प्रयागराज एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम वहां स्वच्छता अभियान के तहत सफाई का जिम्मा उठा रही है. इसके साथ स्कूलों में भी जाकर साफ-सफाई का काम कर रही है.
स्वच्छता मिशन के तहत कई जगह शौचालयों का भी निर्माण अथॉरिटी द्वारा किया गया है. आगे भी जिस तरह से प्रस्ताव मिलेगा, प्रयागराज एयरपोर्ट अथॉरिटी स्वच्छता अभियान के तहत काम करती रहेगी.