प्रयागराज: नागरिक सुरक्षा कोर के 98वें स्थापना दिवस के अवसर पर शहर में जागरूकता रैली निकाली गई. जिसमें NCC कैडेट्स, NSS और नागरिक सुरक्षा कोर के लोगों ने हिस्सा लिया. इस रैली के माध्यम से आम आदमी को नागरिक सुरक्षा कोर से जुड़ने की अपील की गई. वहीं इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण कर NCC कैडेट्स को राष्ट्र हितों की रक्षा के लिए शपथ दिलाई.
राष्ट्र हितों की रक्षा के लिए तत्पर है नागरिक सुरक्षा कोर
जिलाधिकारी ने वार्डन और NCC कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि नागरिक सुरक्षा संगठन सर्व-भूते है, वह निष्काम सेवा की भावना से हमेशा से ही राष्ट्र हितों की रक्षा के लिए कार्य करता चला आ रहा है. नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों द्वारा आपदाओं के निवारण तथा जागरूकता के अतिरिक्त कल्याणकारी कार्यों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है. चाइना वार के बाद एक लर्निंग लेशंस आंतरिक सुरक्षा के बीच गैप था, जिसको भरने के लिए इस संगठन को बनाया गया.
कुंभ के आयोजन में अहम भूमिका में था नागरिक सुरक्षा कोर
कुंभ मेले के दौरान सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं ने रात दिन एक करके अपनी सेवाएं दी. उससे कुंभ प्रशासन को बड़ी मदद मिली और उसे सकुशल संपन्न कराने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही. यही नहीं बाढ़ के दौरान भी इन लोगों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविरों में पीड़ितों को मदद पहुंचाने का काम किया.