प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने राज्य सरकार के प्रमुख सचिव न्याय एवं विधि परामर्शी पद पर कार्यरत प्रमोद कुमार श्रीवास्तव का गोंडा के जिला जज पद पर स्थानांतरण कर दिया है. ज्यूडिशियल ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर विनोद सिंह रावत को राज्य सरकार का प्रमुख सचिव न्याय और विधि परामर्शी के पद पर नियुक्त किया गया है.
जिस्ट्रार जनरल राजीव भारती की अधिसूचना के अनुसार अन्य स्थानांतरित एचजेएस अफसरों में बाराबंकी के प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश दुर्ग नारायण सिंह को मैनपुरी का जिला जज का पद दिया गया है. इसके साथ ही मेरठ के जिला जज रजत सिंह जैन को ज्यूडिशियल ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट का डायरेक्टर बनाया गया है.
यह भी पढ़े-जिला अदालतों के कई जजों के तबादले...
इसे भी पढ़े-10 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या करने वाले 65 साल के दोषी को सजा-ए-मौत
इसी प्रकार मैनपुरी के जिला जज सुधीर कुमार पंचम का मेरठ जिला जज पद पर स्थानांतरित किया गया है. मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल मुजफ्फरनगर के पीठासीन अधिकारी मलखान सिंह को जिला जज हापुड़ के लिए नियुक्त किया गया है.
हापुड़ के जिला जज रविंद्र कुमार प्रथम को जिला जज एटा स्थानांतरित किया गया है. इसके साथ ही एटा के जिला जज अनुपम कुमार को जिला जज कौशांबी के पद पर नियुक्त किया गया है. वहीं, लैंड एक्वीजेशन रिहैबिलिटेशन एंड रिसेटलमेंट अथारिटी गोरखपुर के पीठासीन अधिकारी सतेंद्र कुमार को जिला जज हाथरस बनाया गया है.
यह भी पढ़े-जैसी करनी, वैसी भरनी! पति का रंग सांवला होने पर पेट्रोल छिड़क कर जला दिया था जिंदा, पत्नी को उम्रकैद
इसे भी पढ़े-हाईकोर्ट ने बांके बिहारी कॉरिडोर मामले में किया फैसला सुरक्षित, सरकार को मंदिर पक्ष का प्रस्ताव नहीं मंजूर