प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Chief Minister Yogi Adityanath) गुरुवार को संगम नगरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी गुंडा माफिया गरीब कमजोर या प्रदेश के किसी भी आम आदमी को परेशान करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. इतना ही नहीं किसी की जमीन या सरकारी प्रॉपर्टी पर कब्जा करने वालों को सबक सिखाने की कार्रवाई लगातार जारी है.
दरअसल, प्रयागराज के परेड मैदान में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में सीएम योगी (CM Yogi in Prabuddhajan Sammelan) शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने 1295 करोड़ रुपये की 284 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके अलावा अलग-अलग योजनाओं के 20 लाभार्थियों को चेक और पीएम आवास की चाभी वितरित की.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-pra-03-cm-sabha-vis-byte-7209586_24112022172233_2411f_1669290753_393.jpg)
कार्यक्रम में मंच से संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि प्रयागराज पौराणिक और धार्मिक महत्व वाला शहर है, जिसके विकास के लिए सरकार निरंतर विकास कार्य कर रही है. विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले प्रदेश में माफियाओं का राज था. इसी दम पर उन्होंने गरीब कमजोर की जमीन पर कब्जा कर अवैध संपति अर्जित की थी. लेकिन अब ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और किसी को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही उन्होंने स्थानीय निकाय चुनाव में भी भाजपा उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की है.
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिप्टी सीएम और कैबिनेट मंत्रियों के साथ 2025 के कुंभ को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने इस बार के कुंभ मेले को और भी ज्यादा दिव्य भव्य सुरक्षित बनाने की योजनाओं पर चर्चा की. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि अखिलेश यादव ने आजम खान को नगर विकास मंत्री बनाकर छोड़ दिया था. उनके कार्यकाल में हुए 2013 के कुंभ मेले में भगदड़ हुई और कई लोगों की जान गई थी. हमने 2019 का कुंभ मेला सुरक्षित और भव्य तरीके से करवाया, जिससे किसी को खरोंच तक नहीं आई. इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने 2025 के कुंभ को 2019 से भी ज्यादा बेहतर करवाने का दावा किया है.
यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी मामले में इंतजामिया कमेटी की याचिका पर सुनवाई 29 नवंबर को