प्रयागराजः वाराणसी के लंका थाने से लापता बीएचयू के बीएससी छात्र शिव कुमार त्रिवेदी की तलाश अब CBCID को सौंपी गई है. अधिवक्ता सौरभ तिवारी की जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान हाजिर एएसपी वाराणसी विकास चंद्र त्रिपाठी ने कोर्ट को बताया कि अथक प्रयास के बावजूद पुलिस लापता छात्र की तलाश करने में नाकाम रही है.
राज्य सरकार ने विवेचना CBCID को सौंपने का निर्णय लिया है. सरकार ने 29 अक्तूबर को डायरेक्टर जनरल को पत्र भेज दिया है. इस पर कोर्ट ने 5 जनवरी 2021 को प्रगति रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं. यह आदेश न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर तथा न्यायमूर्ति पी. के. श्रीवास्तव की खंडपीठ ने सौरभ तिवारी की जनहित याचिका पर दिया है।
छात्र को लंका थाना पुलिस विश्वविद्यालय परिसर से पूछताछ के लिए ले गई थी. उसके बाद से मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के निवासी शिव कुमार त्रिवेदी लापता है. पुलिस का कहना है कि उसने छोड़ दिया था. अधिवक्ता ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र याचिका भेजी जिस पर कोर्ट ने एसएसपी को तलब कर तलाशी करने का निर्देश दिया था. एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीमें गठित की गई हैं, पता लगा रहे है. किन्तु पुलिस असफल रही. अब CBCID जांचकर छात्र का पता लगाएगी.